शेगांव से कार चुरानेवाले दो आरोपियों को एलसीबी ने धरदबोचा

LCB arrested two accused who stole a car from Shegaon
शेगांव से कार चुरानेवाले दो आरोपियों को एलसीबी ने धरदबोचा
बुलढाणा शेगांव से कार चुरानेवाले दो आरोपियों को एलसीबी ने धरदबोचा

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. शेगांव शहर के निवासी एक व्यक्ति की कार चुरानेवाले दो आरोपी को एलसीबी ने धरदबोचा है। यह कार्रवाई २९ अक्तूबर को की गई। आरोपी से चोरी की कार जब्त की गई है। शेगांव निवासी मंगेश वसंतराव हिवाले को २१ अक्तूबर को एक अज्ञात मोबाइल से कॉल आया। इस व्यक्ती ने किराए से कार लेने का बहाना बनाकर चार अज्ञात आरोपी कार में जाकर बैठे। उन्होंने कार जलगांव जामोद की ओर ले जाने की सूचना की। दौरान पातुर्डा मोड़ पर मंगेश हिवाले को चाय पिलाने से वह बेहोश हुआ। वह जब होश में आया तब मध्यप्रदेश के संग्रामपुर गांव के पास हात-पैर बंधी अवस्था में मिले तथा उनकी कार क्र. एमएच २८ वी ८६८६ जिसका मूल्य ३ लाख ७५ हजार, मोबाइल व अन्य साहित्य चोरी हुआ था। इस मामले में शेगाव शहर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। इस मामले की जांच एलसीबी को सौंपी गई।तकनीक पद्धति से पुलिस ने जांच कर अचलपुर के पर्सापुर निवासी शंभूसिंग तुलसीराम विजोटे व दर्यापुर के बेंबला निवासी प्रवीण ऊर्फ आकाश सुखदेव कांबले को एलसीबी के दस्ते ने हिरासत में लेकर जांच करने पर आरोपी ने अपराध की कबुली दी। फिर्यादी व गाडी मालक को कार दिखाने पर उन्होंने कार को पहचाना। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सारंग आवाड, अप्पर पुलिस अधीक्षक खामगांव श्रवण दत्त के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक बलीराम गीते के आदेश से सहाय्यक पुलिस निरीक्षक अमित वानखेडे, विलास कुमार सानप, नापुकॉ गणेश पाटील, रवि भिसे, राजू आडवे, पुकॉ गजानन गोरले, कैलास ठोंबरे ने की।

Created On :   2 Nov 2022 11:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story