- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- लोकायुक्त की कार्रवाई: निगम...
लोकायुक्त की कार्रवाई: निगम उपायुक्त 1.10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए
डिजिटल डेस्क सिंगरौली । नगर निगम सिंगरौली के उपायुक्त सीपी पांडेय को लोकायुक्त संगठन रीवा की टीम ने गुरूवार 12 अक्टूबर को1.10 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। श्री पांडेय को उनके निगम मुख्यालय स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया, जब वह शिकायतकर्ता ठेकेदार से रिश्वत ले रहे थे। लोकायुक्त संगठन की टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी देवेश पांडेय ने बताया कि सिंगरौली की संस्था सोच एजूकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर हमने अपराध पंजीबद्ध करते हुए यह कार्यवाही की है। शिकायत में कहा गया था कि उनकी संस्था नगर निगम में जुलाई 2017 तक कचरा प्रबंधन का कार्य कर रही थी। जिसका 37 लाख रूपये का भुगतान उपायुक्त श्री पांडेय द्वारा किया गया था। जिसके कमीशन के रूप में उन्होंने 3 फीसदी राशि की मांग की थी। संबंधित ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की, जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ पकडऩे की योजना तैयार की। आज पैसा देने के लिये ठेकेदार ने कहा था, उपायुक्त श्री पांडेय सुबह करीब 11.30 बजे अपने कार्यालय पहुंचे, उनके पीछे से शिकायतकर्ता भी पहुंच गया। टीम से सिग्नल मिलते ही उसने 1.10 लाख की राशि श्री पांडेय के हवाले कर दी। सिग्नल मिलते ही टीम धड़धड़ाती हुई उनके कार्यालय में घुस गयी और उनकी जेब से राशि बरामद कर अपनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी। ज्ञात हो कि श्री पांडेय इसी 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे।
पहले भी हो चुकी हैं शिकायतें
उपायुक्त श्री पांडेय के खिलाफ पहले भी कई बार लोकायुक्त संगठन में शिकायत की गयी थी, कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर रखी है। लेकिन कभी कोई कार्यवाही नहीं हुई। दो वर्ष पूर्व भी उनकी जमीन जायजाद के आधार पर युवा कांग्रेस के लोकसभा महासचिव प्रवीण सिंह चौहान ने शिकायत की थी। जिसके आधार पर लोकायुक्त संगठन ने मामला पंजीबद्ध कर इनको नोटिस जारी किया था। लेकिन श्री पांडेय हाईकोर्ट से उसके खिलाफ स्टे ले आए थे। एक आरटीआई एक्टिविस्ट एक्सआर्मी पर्सन सुरेश कुमार ने भी इनके खिलाफ लोकायुक्त संगठन में शिकायत कर रखी है।
Created On :   12 Oct 2017 5:48 PM IST