वैढऩ कोतवाली में पदस्थ एएसआई हुए कोरोना संक्रमित -पुलिस विभाग में मचा रहा हड़कंप

Corruption infected ASI posted at Vaidhha Kotwali - Police Department is stirring up
वैढऩ कोतवाली में पदस्थ एएसआई हुए कोरोना संक्रमित -पुलिस विभाग में मचा रहा हड़कंप
वैढऩ कोतवाली में पदस्थ एएसआई हुए कोरोना संक्रमित -पुलिस विभाग में मचा रहा हड़कंप

डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)। पुलिस विभाग के लिए गुरूवार दिन एक बार फिर खराब रहा। वैढऩ कोतवाली में पदस्थ एक एएसआई कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसकी सूचना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी रही। पुलिस कर्मियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थीं। देर शाम तक वैढऩ कोतवाली परिसर सहित एएसआई के निवास स्थान के आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज कराते रहे। इसके साथ ही एएसआई के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित कर सैंपल लेने व उन्हें क्वारेंटाइन करने की कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी रही। उधर गुरूवार की आई जांच रिपोर्ट एक पॉजिटिव केस मिलने के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंच कर 126 जा पहुंची है। जबकि कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 300 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार जांच के लिए 210 सैंपल भेजे गये थे। जिसमें उपचाररत 27 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड से मुक्त कर दिया गया। इस प्रकार अब तक कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 167 तक जा पहुंची है। अभी भी रीवा में 250 सैंपल जांच के लिए पेंडिंग हैं। जिनकी रिपोर्ट आने का इंतजार सभी कर रहे हैं।
बाहर से आने वालों को किया क्वारेंटाइन
कोरोना संक्रमण प्रसार के बावजूद दूसरे शहरों से जिले में आने वाले लोगों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को 45 लोग बाहर आये हैं। जिन्हें  चिन्हित करने के बाद उनकी स्क्रीनिंग कराई गई। इसके बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारेंटाइन कर दिया।

Created On :   21 Aug 2020 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story