न्यायालय के परिसर में हंगामा मचाने वालों पर अपराध दर्ज

Crime registered against those who created ruckus in the court premises
न्यायालय के परिसर में हंगामा मचाने वालों पर अपराध दर्ज
शेगांव न्यायालय के परिसर में हंगामा मचाने वालों पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, शेगांव। ६ मई को हमेशा की तहर न्यायालाय का कामकाज चल रहा था, इस बीच सुबह ११ बजकर ४५ बजे दौरान फौजदारी मामले के एक महिला ने अपने पिता एवं दो भाई के मदद से उसके गैरअर्जदार पति के पास होने वाले दो बेटे जबरदस्ती से छिनकर गैरअर्जदार को गाली गलौज कर मारपीट कर न्यायालय के कामकाज में बांधा निर्माण करते न्यायालय का कामकाज करीबन आधा घंटा ठप किया। इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिवाणी न्यायालय क स्तर के सहायक अधीक्षक दिलीप शेषराव जाधव (५७) निवासी शेगांव ने शहर पुलिस थाने में दर्ज कराई कि, ६ मई को न्यायालय का कामकाज रितसर चल रहा था फौजदारी अर्जी ९५/२०२२ अासेफा बी अलीम शहा निवासी टिपु सुलतान चौक, पजावा शेगांव के खिलाफ अलीम शहा उस्मान शहा एवं आदि निवासी हातरूण ता बालापुर जि अकोला पुलिस थाना उरल यह मामला शेगांव न्यायालय में होकर इस मामले में गैरअर्जदार को बेटो को हजर करने बाबत की नोटीस होने के कारण गैरअर्जदार यह बेटो को लेकर न्यायालय सामने खडा था, तो अर्जदार यह अपने पिता एवं दो भाईयों के साथ आई थी, उक्त समय कोई भी आदेश पारित हुआ न होकर भी अर्जदार अासेफा बी अलीम शहा ने अपने रिश्तेदारों के मदद से गैरअर्जदार के अास से बेटा दयान शहा अलीम शहा एवं अबुजर शहा अलीम शहा को जबरदस्ती से छिनकर गैरअर्जदार को गाली गलौज करते मारपीट की। उसी तरह न्यायालय के कामकाज में बांधा निर्माण कर न्यायालय के कामकाज करीबन आधा घन्टें तक ठप किया, उक्त शिकायत पर से पुलिस ने आरोपी आसेफा बी अलीम शहा, अारोपी के पिता एवं भाई निवासी टिपु सुलतान चौक पजावा शेगांव के खिलाफ धारा १८६, २९४, ३२३, ३४ भादंवी तहत अपराध दर्ज किया हैं, आगे की जंाच बीट जमादार गावंडे कर रहे हैं।

Created On :   9 May 2022 12:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story