लापरवाह लोकसेवा केंद्र संचालक पर लगी 5000 रुपए की पेनाल्टी

Custody of Rs 5000 penalty awarded to helpless public service center operator
लापरवाह लोकसेवा केंद्र संचालक पर लगी 5000 रुपए की पेनाल्टी
लापरवाह लोकसेवा केंद्र संचालक पर लगी 5000 रुपए की पेनाल्टी

डिजिटल डेस्क, रीवा। एक युवक को इनकम टैक्स सर्टिफिकेट बनवाकर देने में हीला हवाली और लापरवाही करना लोकसेवा केन्द्र के संचालक को काफी महंगा पड़ा। कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने लोकसेवा केन्द्र मऊगंज के संचालक की लापरवाही पर 5000 रूपये के पैनाल्टी से दंडित करते हुए युवक का सर्टिफिकेट सप्ताह भर के भीतर देने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि जुलाई 2017 में आवेदक राजेश दुबे ने इनकम टैक्स सर्टिफिकेट संबंधी आवेदन लोकसेवा केन्द्र मऊगंज में प्रस्तुत किया गया था, परन्तु उनका आवेदन नहीं लिया गया। तब इस संबंध में लोकसेवा केन्द्र के संचालक को नोटिस जारी किया गया। शिकायत के जवाब में सही उत्तर न प्राप्त होने और दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने के आरोप में कलेक्टर ने 5000 रूपये का पैनाल्टी अधिरोपित कर राशि ई-गवर्नेस सोसायटी रीवा में एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही लोकसेवा केन्द्र का संचालन मानक स्तर पर न होने पर निविदा समाप्त किये जाने संबंधी अंतिम चेतावनी भी कलेक्टर द्वारा संबंधित लोकसेवा संचालक को दी गयी है।

Created On :   22 Aug 2017 7:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story