नाबालिग किशोरियों का गिरोह कर रहा साइकिल चोरी , कॉलोनियों में हड़कंप

Cycle theft by gang of minor teenagers, stirring in colonies
नाबालिग किशोरियों का गिरोह कर रहा साइकिल चोरी , कॉलोनियों में हड़कंप
नाबालिग किशोरियों का गिरोह कर रहा साइकिल चोरी , कॉलोनियों में हड़कंप

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)। वैढऩ कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित कॉलोनी व बाजारों में साइकिल चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। घर के बाहर रखी साइकिलें दिनदहाड़े गायब होने से डीएवी रोड स्थित आदर्श पथ पर हड़कंप मचा हुआ है। पहली घटना शुक्रवार को स्टेट बैंक के सामने हुई है। जहां पर वन विभाग का भृत्य पैसा जमा करने के लिए आया था। वह बाहर साइकिल खड़ी कर बैंक के अंदर गया था। लेकिन बाहर निकलने पर साइकिल गायब थी। काफी तलाश के बावजूद साइकिल न मिलने पर वह कार्यालय लौटकर आपबीती विभागीय लोगों से बताई। चूंकि मामला साइकिल का था इसलिए किसी ने इसकी शिकायत थाने में देना उचित नहीं समझा। साइकिल चोरी की दूसरी वारदात डीएवी रोड स्थित आदर्श पर पथ पर विगत शनिवार की शाम को हुई है। आदर्श पथ निवासी रहमान खान का परिवार शाम लगभग 8 बजे गेट बंद कर घर के अंदर था। कुछ देर बाद पता चला कि  साइकिल गायब हो गई। पड़ोसियों से पूछताछ करने पर सभी ने अनिभिज्ञता जाहिर की। इसके बाद पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने पर पाया गया कि दो नाबालिग किशोरियां साइकिल लेकर जा रही हैं। लेकिन शहर में उनकी काफी तलाश करने के बाद भी दिखाई नहीं दीं।
सोमवार की शाम फिर चोरी हुई साइकिल
आदर्श पथ पर सोमवार की शाम घर के अंदर रखी एक साइकिल फिर गायब हो गई। ऊपरी मंजिल पर रहने वाले पीडि़त परिवार ने बताया कि साइकिल अंदर खड़ी कर वह घर में थे। जब ऊपर से नीचे उतरने पर पाया गया कि साइकिल नहीं है। वहीं पड़ोसियों की मानें तो दो नाबालिग किशोरियां बाहर सीढ़ी के पास बैठी थीं। हम लोगों ने सोचा कि आराम कर रही हैं। लेकिन बाद में पता चला कि साइकिल गायब हो गई। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि वहीं लड़कियां साइकिल ले गई हैं।
कपड़े मांगते हुए कर रहीं रेकी
साइकिल चोर गिरोह में शामिल नाबालिग लड़कियों के गिरोह में कई बालिकाएं शामिल हैं। छोटी-छोटी बालिकाएं पहले कॉलोनियों में घूमकर पुराने कपड़ों की मांग कर रही हैं। इस दौरान घर के बाहर रखे सामानों की रेकी कर रही हैं। इसके बाद 12 से 13 वर्ष की उम्र की लड़कियां साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दे रही हैं। यह तो वो घटनाएं है जो प्रकाश में आई हैं। आशंका जताई जा रही है कि साइकिल चोर गिरोह अन्य कॉलोनियों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा।
 

Created On :   8 Sept 2020 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story