घर में सिलेंडर ब्लास्ट, 1 महिला व 6 बच्चे झुलसे

Cylinder blasts in the house, 1 woman and 6 children scorched
घर में सिलेंडर ब्लास्ट, 1 महिला व 6 बच्चे झुलसे
घर में सिलेंडर ब्लास्ट, 1 महिला व 6 बच्चे झुलसे

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ) । वैढऩ में कॉलेज मोड़ तिराहे के पास बुधवार की देर शाम एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गई। अचानक ब्लास्ट होने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग कुछ समय के लिये दहशत में आ गये थे। हादसा शाम करीब साढ़े 6 बजे हरीराम शाह के घर पर हुआ। घर पर हरीराम की पत्नी 40 वर्षीय रामकली अपने 6 बच्चों के साथ मौजूद थी। लेकिन जब ब्लास्ट हुआ तो वह किचन तरफ थी और बच्चे दूसरे कमरे में थे। ऐसे में सिलेंडर के ब्लास्ट होने से जब किचन में आग लगी तो सबसे पहली उसकी चपेट में रामकली ही आयी। बताया जाता है कि रामकली की साड़ी में आग की लपटों की चपेट में आ गई। जिससे उसका हाथ व आस-पास का हिस्सा झुलस गया। बताया जाता है कि ब्लास्ट सुनकर किचन तरफ बच्चे भी दौड़ कर गये। तो इस दौरान बच्चों के शरीर पर भी कुछ गर्म छीटे पड़े। जिससे बच्चे सहम उठे। बताया जाता है कि ब्लास्ट की गूंज इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनट में आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। वहीं सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड की  टीम जा पहुंचे। जो पहुंचते से ही मोर्चा सम्हाल ली और करीब 20-25 मिनट में आग पर काबू पा ली। स्थानीय लोग बताते हैं कि अगर फायर की टीम आने में थोड़ा और लेट करती या फिर आग पर काबू पाने में समय लगता तो आग की लपटे और भयावह रूप ले सकती थी। लेकिन गनीमत रही कि हादसे का शिकार हुये घर तक ही आग का सीमित कर दिया गया।
देखा तो आग की चपेट में थे घर व परिजन
पीडि़त हरीराम ने बताया कि हादसे के दौरान वह किसी काम से घर से बाहर गये थे और अचाकन ब्लाट होने की आवाज सुनकर वह खुद चौक गये थे। लेकिन जब उन्हे पता चला कि उनके घर पर ही ब्लास्ट हुआ है तो उनके पैरो तले जमीन ही खिसक गई। भागे-भागे घर तरफ गये तो देखा कि उनके घर से आग की लपटे निकलती दिख रही है। तो वह तत्काल घर में घुसे जहां उनकी पत्नी रामकली आग की चपेट में थी तो उसे बचाया और बच्चों को भी सुरक्षित बाहर ले आये। बच्चों का नाम रीना 12 वर्ष, कृष्णा 10 वर्ष, गुरूवती 8 वर्ष, दुर्गा 6 वर्ष, सोनम 4 वर्ष और पार्वती 2 वर्ष है।
काफी सामग्री जलकर खाक
हादसे में पीडि़त हरीराम के घर की काफी सामग्री जलकर खाक हो गई है। आग किचन से लगी थी जिससे किचन में रखा खाने-पीने का सामान, बगल के कमरे में रखी गयी अन्य सामग्री भी जलकर खाक हो गई। हालांकि हादसे में कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पायी है।

 

Created On :   1 Feb 2018 1:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story