रोजाना चलने वाली ट्रेन 8 कार मेमू के साथ शुरू

Daily train starts with 8 car MEMU
रोजाना चलने वाली ट्रेन 8 कार मेमू के साथ शुरू
नागपुर रोजाना चलने वाली ट्रेन 8 कार मेमू के साथ शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल मंत्रालय ने रोजाना चलाई जाने वाली नागपुर- आमला, भुसावल-खंडवा, बडनेरा-नरखेड़, आमला-इटारसी,अमरावती-बडनेरा और आमला -छिंदवाड़ा के बीच अनारक्षित ट्रेन सेवाओं को पूर्ववत बहाल करने का निर्णय लिया गया है। उक्त सभी गाड़ियां 8 कार मेमू के साथ चलेंगी। रेल मंत्रालय के निर्णय के मुताबिक ट्रेनों की परिचालन व्यवस्था इस प्रकार की गई है-

-नागपुर-आमला ट्रेन संख्या 01323 अनारक्षित है। यह ट्रेन 18 नवंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन शाम 6.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात्रि 10.20 बजे आमला पहुंचेगी। 
{ट्रेन संख्या 01324 अनारक्षित गाड़ी 18नवंबर से अगले आदेश तक आमला से प्रतिदिन प्रात: 4.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन प्रात:9.10 बजे नागपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन गोधानी, भरतवाड़ा, कलमेश्वर, कोहली, सोनखंब, मेटपांजरा, काटोल, कलंभा, तिनखेड़ा, नरखेड़, दरीमेटा (केवल ट्रेन संख्या 01323 के लिए), पांढुर्ना, तिगांव, घुंडनखापा (केवल ट्रेन संख्या 01323 के लिए), चिचोंडा, हटनापुर, मुलताई और जौलखेड़ा में कुछ समय के लिए रुकेगी। 
-इसी प्रकार भुसावल-इटारसी ट्रेन संख्या 01183 अनारक्षित गाड़ी 15 नवंबर से अगले आदेश तक भुसावल से प्रतिदिन रात्रि 8.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रात: 06.05 बजे इटारसी पहुंचेगी। 
-ट्रेन संख्या 01184 अनारक्षित गाड़ी 19 नवंबर से अगले आदेश तक इटारसी से प्रतिदिन शाम 7.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रात: 4.25 बजे भुसावल पहुंचेगी। यह ट्रेन सावड़ा, निंभोरा, रावेर, वाघोडा, बुरहानपुर, नेपानगर, सगफाटा, डोंगरगांव, बड़गांव गुजर, खंडवा, मथेला, तलवडिया सुरगांव बंजारी, चरखेड़ा खुर्द, छनेर, बरुड़, डागर खेड़ी, खिरकिया, भिरंगी, मसनगांव, पलासनेर  हरदा, चारखेड़ा, टिमरनी, पगधल, भैरोपुर, बानापुरा, धर्मकुंडी और डुलारिया में रुकेगी। 
-ट्रेन संख्या 01365 भुसावल-बडनेरा (अनारक्षित) 15 नवंबर से अगले आदेश तक भुसावल से प्रतिदिन प्रात: 6.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन प्रात: 11.35 बजे बडनेरा पहुंचेगी। 
-ट्रेन संख्या 01366 (अनारक्षित) 17 नवंबर से अगले आदेश तक बडनेरा से प्रतिदिन दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 6.55 बजे भुसावल पहुंचेगी। यह ट्रेन वरंगाँव, अचेगाँव, बोडवाड़, कोल्हाडी, खामखेड़, मलकापुर, वडोडा, बिस्वा ब्रिज, खुमगाँव बुरती, नंादुरा, जालम्ब, शेगांव, श्री क्षेत्र नागझरी, पारस, गैगाँव, अकोला, येलखेड़, बोरगाँव, कटेपूर्णा, मुर्तजापुर, माना,  कुरम और तकली (केवल 01366 के लिए) रुकेगी।
-ट्रेन संख्या 01367 बडनेरा-नरखेड़ (अनारक्षित)15 नवंबर से अगले आदेश तक बडनेरा से प्रतिदिन दोपहर 1.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 4.15 बजे नरखेड़ पहुंचेगी। 
-ट्रेन संख्या 01368(अनारक्षित)15 नवंबर से नरखेड़ से प्रतिदिन शाम 5 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 8.35 बजे बडनेरा पहुंचेगी। 
-ट्रेन संख्या 01369 (अनारक्षित) 16 नवंबर से बडनेरा से प्रतिदिन प्रात: 5.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन प्रात: 8.55 बजे नरखेड़ पहुंचेगी। 
-ट्रेन संख्या 01370 (अनारक्षित)16 नवंबर से नरखेड़ से प्रतिदिन प्रात: 9.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 1 बजे बडनेरा पहुंचेगी। यह ट्रेन न्यू अमरावती, वालगांव, चंादूर बाजार, मोर्शी, वरुड ऑरेंज सिटी, पुसला और मोवाड़ में रुकेगी।
-आमला-इटारसी-ट्रेन संख्या 01317 (अनारक्षित)  19 नवंबर आमला से प्रतिदिन प्रात: 8.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन प्रात:11.35 बजे इटारसी पहुंचेगी। 
-ट्रेन संख्या 01318 (अनारक्षित) 16 नवंबर इटारसी से दोपहर 12.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 4.00 बजे आमला पहुंचेगी। यह ट्रेन बरसाली, मलकापुर रोड, बैतूल, मरामझिरी, घोड़ाडोंगरी, बरबतपुर, धोद्रमोहर, कला आखर, ताकू और किरतगढ़ रुकेगी।
-अमरावती-वर्धा- ट्रेन संख्या 01371 (अनारक्षित) 16 नवंबर से अमरावती से प्रतिदिन दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 5.10 बजे वर्धा पहुंचेगी। 
-ट्रेन संख्या 01372 (अनारक्षित)  17 नवंबर से वर्धा से प्रतिदिन प्रात:10.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दाेपहर 12.10 बजे अमरावती पहुंचेगी। यह ट्रेन तिमटाला, मलखेड़, चंादूर, धामनगाँव, तलनी, पुलगाँव, कोठा और दहेगाँव रुकेगी।
-आमला-छिंदवाड़ा-ट्रेन संख्या 01319 (अनारक्षित) 17 नवंबर से अगले आदेश तक आमला से प्रतिदिन प्रात: 8.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन प्रात: 11.15 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। 
-ट्रेन संख्या 01320 (अनारक्षित) 17 नवंबर छिंदवाड़ा से शाम 6.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 9.20 बजे आमला पहुंचेगी। यह ट्रेन जंबारा, बोरधाई, नवागांव, हिरदागढ़, जुन्नार देव, पलाचौरी, इकलेहारा और परसिया स्टेशन पर रुकेगी।
-बडनेरा-अमरावती- ट्रेन संख्या 01379 (अनारक्षित)16 नवंबर से बडनेरा से प्रतिदिन दोपहर 2.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 2.30 बजे अमरावती पहुंचेगी। 
-ट्रेन संख्या 01380 (अनारक्षित)17 नवंबर से अमरावती से दोपहर 1.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 1.25 बजे बडनेरा पहुंचेगी। इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन अनिवार्य हैं। 

Created On :   15 Nov 2021 6:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story