- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Dalit bridegroom climbed up, then the domineering of the village beat up the horseman - 4 arrested
दैनिक भास्कर हिंदी: दलित दूल्हा घोड़ी चढ़ा तो गांव के दबंगों ने घोड़े वाले से की मारपीट - पुलिस की सुरक्षा में हुआ विवाह ,4 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क छतरपुर । सटई थाना अंतर्गत छापर गांव में दलित दूल्हे का घोड़ी पर बैठा देख गांव के दबंगों ने घोड़े वाले के साथ मारपीट कर दी। साथ ही दलित दूल्हे और उसके परिजनों के साथ भी धक्का-मुक्की और कहा-सुनी हो गई। इस पर दूल्हा और उसके परिजन सीधे थाने पहुंचे और गांव के दबंगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करा दिया।
जानकारी के अनुसार छापर गांव में राजेश पिता शोभालाल अहिरवार उम्र 21 साल की बारात जानी थी। जिसके पहले राछ, देवदर्शन के लिए दूल्हा घोड़े पर गांव में निकला। तभी गांव के रास्ते में महिपाल यादव, कृष्णपाल यादव, बृजेन्द्र यादव, राकेश यादव ने घोड़े को रोका और घोड़े वाले हीरा राजपूत को गांव के जबर्दस्ती बनाए कायदे की धमकी देते हुए कहा कि ये दूल्हा घोड़े पर नहीं बैठ सकता। फिर घोड़े वाले को इनमें से किसी ने तमाचा जड़ दिया। घटना के बाद जब दूल्हे और उनके परिजनों ने विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ भी धक्का मुक्की करके कहासुनी कर दी। तब घटना के बाद दूल्हा और उसके परिजन पुलिस थाना सटई पहुंचे और उन्होंने एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने मामले की संवदेनशीलता भांपते हुए गांव से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और निगरानी में दूल्हे की बारात रवाना कराई। फिर बारात लौटने के बाद पुलिस की मौजदूगी में ही द्वारचार संपन्न हुए।
मामला दर्ज किया
दूल्हे के पिता की शिकायत पर एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। घोड़े वाले की एमएलसी भी कराई गई है।
-दीपक यादव, थाना प्रभारी सटई
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर में कुल संक्रमित 34 - चंदला में संक्रमित की मां शिकायत करने गई थी थाने, पूरा स्टाफ क्वारेंटाइन
दैनिक भास्कर हिंदी: MP Weather: मध्य प्रदेश के तीन जिलों में आंधी-बारिश का कहर, 7 लोगों की मौत, बिजली ठप
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का मरीज मिलने के बाद छतरपुर का बाजार बंद, केवल जरूरी सामग्री की दुकानें ही खुल सकेंंगी
दैनिक भास्कर हिंदी: अजब-गजब: महाभारत काल से जुड़ा है छतरपुर का यह रहस्यमयी कुंड, वैज्ञानिक आज तक नहीं नाप पाए इसकी गहराई
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर मेंआइसोलेशन वार्ड में दो मरीजों की मौत, एक की रिपोर्ट निगेटिव