सोहागी पहाड़ में मिली क्षत-विक्षत लाश, गोली मारकर हत्या की आशंका

Dead body found in Sohagi mountain, fear of being shot dead
सोहागी पहाड़ में मिली क्षत-विक्षत लाश, गोली मारकर हत्या की आशंका
पांच दिन से लापता युवक के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त सोहागी पहाड़ में मिली क्षत-विक्षत लाश, गोली मारकर हत्या की आशंका


डिजिटल डेस्क रीवा  सोहागी पहाड़ में क्षत-विक्षत लाश मिली है। शव को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि गोली मारकर हत्या के बाद यहां फेंका गया है। मृतक की शिनाख्त पांच दिन से लापता युवक के रूप में की जा रही है। बुधवार की शाम रीवा-प्रयागराज मार्ग पर सोहागी पहाड़ में सड़क से लगभग 100 मीटर की दूरी पर सागौन के घने वृक्षों के बीच लाश देखी गई। बताते हैं कि तेज दुर्गंध आने पर लोग यहां पहुंचे थे। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सोहागी पुलिस ने मौके पर जाकर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। एफएसएल टीम को भी  रीवा से बुलाया गया।
अंजोरा गांव का है मृतक
मृतक की शिनाख्त अंजोरा निवासी शिवम मिश्रा 25 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह 24 दिसम्बर से लापता था। जिसकी गुमशुदगी परिजन ने 25 दिसम्बर को सोहागी थाना में दर्ज कराई थी।
जानवरों ने नोंचा
शव को जानवरों ने भी नोंचा है। सिर, गर्दन और बाएं कंधे की हड्डियां दिखने लगी थी। पांच दिन पुराना शव होने की वजह से वह काफी क्षत-विक्षत हो गया। मृतक का पोस्टमार्टम गुरूवार को होगा।

Created On :   29 Dec 2021 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story