मछली पकडऩे गए अधेड़ का शव 3 दिन बाद मिला

Dead body of fish caught 3 days later
मछली पकडऩे गए अधेड़ का शव 3 दिन बाद मिला
मछली पकडऩे गए अधेड़ का शव 3 दिन बाद मिला


डिजिटल डेस्क बमीठ/छतरपुर। मछली मारने के लिए बेनीसागर बांध में गए अधेड़ राजाराम अहिरवार पिता सुल्ला अहिरवार निवासी धनुपुरा की बांध में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राजाराम तीन दिन पहले घर से मछली मारने के लिए बांध में गया था। तभी वह बांध के गहरे पानी में चला गया और डूब गया। राजाराम जब घर नहीं पहुंचा तो घर वाले उसकी तलाश करते हुए बांध के पास पहुंचे तो वहां पर राजाराम के कपड़े और मोबाइल फोन बांध के बंधान पर रखा मिला। परिजनों द्वारा बमीठा पुलिस को सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस ने राजाराम की तलाश करने के लिए होमगार्ड के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। गुरुवार को राजाराम का शव बांध से निकला गया।
तीन दिन बाद मिला शव-
बांध में डूबे अधेड़ की तलाश करने के लिए होमगार्ड ने बुधवार से रेस्क्यू शुरु किया। रेस्क्यू के पहले दिन होमगार्ड के सदस्यों को सफलता नहीं मिली। उसके बाद गुरुवार को शव की तलाश के लिए फिर से रेस्क्यू शुरु किया गया। तभी रेस्क्यू टीम को बांध के दूसरी तरफ पानी में उतराता शव दिखा। उसके बाद शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। होमगार्ड कमांडेंट करन सिंह के मार्गदर्शन में चलाए गए रेस्क्यू टीम में अमित दुबे, अखिलेश अहिरवार, पुरुषोत्तम तिवारी, रुपचंद्र अहिरवार, अरुण राजपूत, गिरधारी कोरी शामिल रहे।
गहरे पानी में जाने से डूबा-
रेस्क्यू टीम के सदस्यों की माने तो राजाराम अहिरवार मछली पकडऩे के लिए तीन से चार फीट गहरे पानी में जाल बिछा रखा था। मछली पकडऩे के लिए वह गहरे पानी में गया और डूब गया। बताया जा रहा है कि राजाराम को तैरना नहीं आता था। जिसके चलते वह पानी में डूब गया। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्ट मार्टम कराने के लिए भेजा गया है।

Created On :   13 Dec 2019 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story