- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Dead body of youth found in closed room fear of murder chhatarpur
दैनिक भास्कर हिंदी: कमरे में युवक की हत्या कर लगाया ताला, हत्या के दो मामले दर्ज हैं मृतक पर

डिजिटल डेस्क, छतरपुर/ नौगांव। नगर के गल्ला मंडी में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक वीरेंद्र राजपूत की हत्या उसी के कमरे में किसी धारदार हथियार से की गई। उसके बाद हत्यारों ने कमरे में बाहर से ताला लगा दिया ताकि किसी को पता न चल सके। शुक्रवार को मृतक वीरेंद्र राजपूत का भाई हरी सिंह जब खोज खबर लेने के लिए पहुंचा तो कमरे में ताला लगा हुआ था। भाई को जब कमरे से दुर्गंध आई तो खिड़की से अंदर झांककर देखा तो दंग रह गया। उसने देखा कि उसके भाई का शव मकरे में जमीन पर पड़ा हुआ है। और आसपास जमीन पर खून जमा हुआ है। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची नौगांव पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर शव को बाहर निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
तीन दिन पहले हुई हत्या
पुलिस का कहना है कि वीरेंद्र की हत्या तीन दिन पहले की गई है। पुलिस ने बताया कि वह मूलत: महोबा के खमा गांव का रहने वाला है। जो पिछले कुछ समय से नौगांव में खेती कर रहा था। वह यहीं पर किराए के मकान में रहता था। मृतक के परिजनों ने भी पुलिस को बताया कि वीरेंद्र से तीन दिन से संपर्क नहीं हो पा रहा था। पुलिस ने बताया कि युवक की गर्दन में किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। जिसके चलते उसकी मौत हुई है।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए तथ्य
बंद कमरे में क्षतविक्षत हालत में शव मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर कमरे में लगे ताले के फिंगर प्रिंट लिए। उसमे बाद कमरे में पड़े अन्य सामान से भी फिंगर प्रिंट लिए गए।
इनका कहना है
मृतक वीरेन्द्र राजपूत अपराधिक प्रवृत्ति का था। उसके ऊपर दो हत्या के मामले चल रहे हैं। पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वजह हो सकती है। अज्ञात व्यक्ति पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -राकेश साहू, थाना प्रभारी, नौगांव
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: डकैती और हत्या के आठ आरोपी पुलिस चौकी से फरार, संतरी पर हमला कर बंदूक ले भागे
दैनिक भास्कर हिंदी: हत्या के गवाह की हत्या , आरोपियों को बचा रही है पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: नाबालिग से बलात्कार, हत्या के आरोपी को कोर्ट ने दी मौत की सजा
दैनिक भास्कर हिंदी: बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
दैनिक भास्कर हिंदी: लूटपाट के लिए हुई थी दुबई के व्यापारी की हत्या - गिरोह के 6 गिरफ्तार