- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- नकली नोट बनाने के आरोप में जेल में...
नकली नोट बनाने के आरोप में जेल में सजा काट रहे कैदी की मौत
डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिला जेल छतरपुर में सजा काट रहे एक कैदी की अचानक तबियत खराब होने के बाद उसकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक रामशिरोमण पांडेय ने बताया कि कैदी पुरुषोत्तम अग्रवाल पिता कुंजीलाल अग्रवाल निवासी सड़वा बड़ामलहरा ने शुक्रवार सुबह दस बजे शिकायत की, कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। शिकायत के बाद चिकित्सक द्वारा उसकी जांच की गई और इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे आईसीयू में भर्ती किया और इलाज शुरु किया तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कैदी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। लिहाजा पुलिस ने पोस्ट मार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
नकली नोट बनाने के आरोप में काट रहा था सजा : जेल अधीक्षक ने बताया कि पुरुषोत्तम अग्रवाल नकली नोट बनाने के मामले में न्यायालय द्वारा 5 साल की सजा सुनाई गई थी। वह अपने तीन साथियों के साथ 26 फरवरी को जिला जेल छतरपुर लाया गया था। जेल प्रशासन का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि कैदी कि मौत हार्ट अटैक से हुई या फिर अन्य किसी वजह से हुई है।
Created On :   4 April 2020 3:39 PM IST