- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- निर्माणाधीन गोदाम में ऊंचाई से गिरे...
निर्माणाधीन गोदाम में ऊंचाई से गिरे मजदूर की मौत-ग्रामीणों ने घेरा थाना
डिजिटल डेस्क हरपालपुर । नगर के कपास मील स्थित गोदाम में निर्माण कार्य चल रहा था, जहां पर काम कर रहा एक मजदूर उस समय नीचे गिर गया। जब वह करीब 20 फीट ऊपर बांस बांध रहा था। नीचे गिरे मजदूर नारायण अहिरवार पुत्र टुंडा अहिरवार निवासी तेईया को गोदाम मालिक अज्जू अग्रवाल आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए। और प्राथमिक उपचार कराने के बाद मजदूर को उसके घर छोड़ आए। हालत गंभीर होने की वजह से घर पहुंचने के दो घंटे बाद ही मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उंचाई से गिरने की वजह से श्रमिक के सिर में गंभीर चोट पहुंची थी। मजदूर की मौत होने की सूचना परिजनों ने गोदाम मालिक अज्जू अग्रवाल को फोन पर देने को हुए, लेकिन उन्होंने न तो फोन उठाया और न परिजनों से मिलने घर पहुंचा।
मर्ग कायम होगी जांच
हरपालपुर थाना प्रभारी दिलीप पांडेय का कहना है कि गोदाम में हुए हादसे में मृत श्रामिक का पीएम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मर्ग कायम किया गया है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
तेइया के ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
मजदूर की मौत की सूचना पूरे गांव में फैल गई। उसके बाद रविवार की सुबह गांव के लोग एकत्र हुए और हरपालपुर थाने का घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मृतक मजदूर के परिजनों और गांव के लोगों का आरोप था कि गोदाम मालिक द्वारा मजदूर के इलाज में लापरवाही बरती गई जिसके चलते मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस गोदाम मालिक को बचाना चाह रही है। इसलिए गोदाम मालिक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर ही है।
गोदाम में सुरक्षा के नहीं हैं प्रबंध
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अज्जू अग्रवाल द्वारा जो पेप्सी गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है। उसमें काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के किसी तरह के इंतजाम नहीं है। सुरक्षा के इंतजाम होते तो श्रमिक की मौत नहीं होती। रविवार को थाने के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के लिए छतरपुर सीएसपी उमेश चद्रं शुक्ला को मौके पर भेजा गया। उन्होंने प्रदर्शकारियों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया।
Created On :   30 Dec 2019 2:45 PM IST