ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक की मौत, सात घंटे बाद निकला शव।

Death of a young man sitting on the driving seat, dead body found after seven hours.
ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक की मौत, सात घंटे बाद निकला शव।
कुएं में गिरी कार ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक की मौत, सात घंटे बाद निकला शव।

डिजिटल डेस्क, रीवा। जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र में बीती रात हुए एक हादसे में कार अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार बदरांव गौतमान निवासी  अतुल गौतम की मौत हो गई। शव को हादसे से लगभग सात घंटे बाद निकाला जा सका। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। 

पार्टी मनाकर लौट रहे थे तीन दोस्त- 

पुलिस की मानें तो बीती रात तीन दोस्त पार्टी मनाकर लौट रहे थे। जिसमें बदरांव गौतमान निवासी अतुल गौतम पुत्र शिवेन्द्र गौतम (25) सहित विकास गौतम और विकास मिश्रा सवार थे। इन लोगों ने रीवा से लौटते समय सिरमौर स्थित एक डामर प्लांट में पार्टी की थी।  

इस तरह बहकी कार- 

कार के कुएं में गिरने की घटना रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। उमरी की ओर से लौटते समय गांव से लगभग दो किलोमीटर पहले इनकी कार खंभे से टकराई और अनियंत्रित होकर सड़क से उतर खेत में चली गई।

बैक गियर लगा और कुएं में समाई-

खेत में कार के जाने के बाद रात का समय होने की वजह से इन्हें रास्ता समझ में नहीं आ रहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि अतुल ने अपने साथियों से कहा कि तुम लोग टार्च दिखाओं और गाड़ी हम यहां से निकालकर सड़क की ओर ले चलते थे। दोनो दोस्त गाड़ी से उतरकर टार्च दिखा रहे थे। अतुल ड्राइविंग सीट पर बैठा और गाड़ी बैक होकर कुंए में समा गई। ऐसा माना जा रहा है कि अतुल ने बैक गियर लगा दिया, जिससे यह घटना हो गई।

मोटर पम्प लगाकार निकाला पानी-

अतुल के दोनों साथियों ने शोर-शराबा कर ग्रामीणों को एकत्रित किया। पुलिस को भी रात में ही जानकारी दी गई। कुआं में पानी ज्यादा होने की वजह से तत्काल कुछ भी नहीं हो पाया। कुंआ से पानी बाहर करने के लिए मोटर लगाई गई। रात भर पानी निकाला गया। सुबह सात बजे पानी कम होने पर ग्रामीण कुएं में उतरे और शव को बाहर निकाला। 

क्रेन से निकाली कार-

कुएं में गिरी कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई। क्रेन रीवा से सुबह पहुंची। उधर इस घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। सड़क से लेकर कुआं तक वाहन के पहिए के निशाल मिले हैं। थाना प्रभारी आरएस बागरी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
 

Created On :   14 April 2022 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story