- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- कुएं में गिरने से इकलौते पुत्र की...
कुएं में गिरने से इकलौते पुत्र की मौत -रिश्तेदारी में तेरहवीं पर आया था परिवार
डिजिटल डेस्क अलीपुरा । पर्यटक ग्राम अलीपुरा थाना क्षेत्र में इकलौते पुत्र की कुएं में गिरने से मौत हो गई । परिवार में हो रहे तेरहवीं के कार्यक्रम मैं पुत्र की मौत पर मातम पसर गया मां बाप का रो रो कर बुरा हाल हो गया । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई मामले की जांच कर रहे ए एस आई एमडी पाल ने बताया की मृतक प्रहलाद कुशवाहा पिता गयादीन कुशवाहा उम्र 15 वर्ष निवासी बड़ा कुआं मोहल्ला अलीपुरा के परिवार में शनिवार को तेरहवीं का कार्यक्रम था जिसमें मृतक एवं उसके परिजन शामिल हुए थे । इसके बाद रात्रि करीब 10 : 00 बजे पहलाद कुशवाहा खाना पीना खाकर किसी काम से खेतों की ओर बनी रास्ते की ओर चला गया अचानक तिलवा कुआं मैं पैर फिसलने से कुएं में जा गिरा । कुछ लड़कों ने आसपास झाडिय़ों से ढके इस कुएं में किसी को गिरते देखा जिसकी जानकारी कार्यक्रम में पहुंच कर मृतक के माता-पिता को दी गई । सभी लोग तिलवा कुआं पर पहुंचे जब तक प्रहलाद कुशवाहा को बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी ।
Created On :   10 Aug 2020 3:56 PM IST