- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Delighted to see grassland, teak and khair trees of Panna Tiger Reserve
पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व के ग्रास लैण्ड, सागौन तथा खैर के पेड़ो देखकर हुये प्रसन्न

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने रविवार को पन्ना पहँुचकर टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया। देश के राज्यपाल का टाइगर रिजर्व के मड़ला गेट में पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा सहित वन विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। राज्यपाल के साथ टाइगर रिजर्व के भ्रमण के लिये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सासंद बिष्णु दत्त शर्मा, खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर भी भ्रमण में शामिल थे। टाइगर रिजर्व के भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने प्रकृति के साथ जंगली जानवारों का दीदार किया गया। भ्रमण के दौरान राज्यपाल का बाघों से भले ही दीदार नही हो पाया परंतु टाइगर रिजर्व की खूबसूरती वन्य प्राणियों के स्वच्छंद विचरण करते हुए देखकर वे बेहद आकर्षित हुए। राज्यपाल ने वन अधिकारियों, वनकर्मियों के साथ सुरक्षा श्रमिकों के साथ हाथियों की देखभाल करने वाले महावतों से बातचीत की गई तथा टाइगर रिजर्व में वन प्राणियों एवं जं्रगल की सुरक्षा के प्रबंधों की जानकारी प्राप्त की। टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने पहँुचे राज्यपाल ने बड़ी संख्या में खैर के वृक्षों को देखा तो बताया कि इतनी अधिक संख्या में उन्होनें खैर के वृक्ष किसी भी जंगल में नही देखे हैॅ। सागौन के विशालकाय वृक्षों को देखकर भी उन्होनें प्रशंसा की। पन्ना टाइगर रिजर्व में पहँुचे राज्यपाल के महावतों से टाइगर रिजर्व के हाथियों की खूबियों के संबंध में बातचीत की गई साथ ही साथ हाथियों का सुरक्षा के दौरान किस तरह से उपयोग हो रहा है इसके बारे में विस्तार जाना। राज्यपाल ने टाइगर रिजर्व के अंदर वाच टावरों का निरीक्षण किया तथा वाच टावरों से की जाने वाली सुरक्षा के बारे में जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान वे विस्थापित हो चुके पीपर टोला पहँुचे जहां पर पूर्व में लोग रहते थे अब वह पीपर टोला पूरी तरह से ग्रास लैण्ड में बदल चुका है। राज्यपाल ने टाइगर रिजर्व के घने ग्रास लेैण्ड की तरीफ की गई। पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा भ्रमण पर पहँुचे प्रदेश के राज्यपाल कर्णावती केन्द्र में पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ विहीन होने के बाद बाघ पुर्नस्थापना योजना के अतंर्गत लाई गई प्रथम बाघिन का चित्र भेंट किया गया।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
पन्ना: राज्यपाल ने पन्ना के पर्यटन कैलेंडर का किया विमोचन
ट्रेडमार्क और कॉपीराइट चोरी: पालिका बाजार, हीरा पन्ना और टैंक रोड यूएसटीआर की कुख्यात बाजारों की सूची में
पन्ना: रज्जन अरजरिया का दुखद निधन
पन्ना: अमृत महोत्सव पर प्रेरित काव्य पुस्तक में शामिल हुई पन्ना के शिक्षक की रचना
सतना: पन्ना के छात्र ने सतना में की खुदकुशी