- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- हत्या का मामला दर्ज करने की मांग ,...
हत्या का मामला दर्ज करने की मांग , शव रखकर किया चकाजाम - 101 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
* छात्रा के बेडरूम में गोली लगने से युवक की मौत का मामला
* पुलिस ने दर्ज किया था आत्महत्या का केस
*परिजनों का आरोप की गई है युवक की हत्या
डिजिटल डेस्क रीवा । एक छात्रा के बेडरूम में गोली लगने से युवक की मौत के तीन दिन पुराने मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब मृतक के परिजनों व ग्रामवासियों ने शव सड़क पर रखकर चकाजाम कर दिया और युवती व अज्ञात के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज करने की मांग की।गौरतलब है कि सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी निवासी अजय कुशवाहा पिता कमलेश 23 वर्ष की मौत सोमवार को रीवा शहर के गुलाबनगर स्थित एक आवास में हुई थी । प्रथम दृष्टया यह माना गया कि युवक ने पिस्टल से खुद को गोली मारी है। लेकिन परिजन का कहना है कि उसकी हत्या हुई है। मंगलवार को परिजन ने एसपी से भी मुलाकात की थी। सोमवार को ही मृतक का पोस्टमार्टम हो गया, लेकिन अंतिम संस्कार नहीं किया। बुधवार को उमरी मोड़ पर लाश को रखकर रीवा-सिरमौर मार्ग को जाम कर दिया। एक घण्टे से ज्यादा समय तक इस मार्ग से आवागमन अवरूद्ध रहा। पुलिस ने आवागमन अवरूद्ध किए जाने पर 101 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर दिया है।
तीन थानों का बल रहा मुस्तैद
प्रशासन को पहले से ही यह अंदाजा था कि बुधवार को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया जा सकता है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह एलर्ट रहा। सिरमौर थाना के साथ ही सेमरिया और बैकुण्ठपुर थाना का बल भी यहां मुस्तैद रहा। हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर यहां लगातार नारेबाजी का दौर चलता रहा।
एसडीएम के पहुंचने पर हटे
रीवा-सिरमौर मार्ग पर लाश रखकर किए जा रहे चक्काजाम के दौरान समझाइश देने एसडीओपी और तहसीलदार भी पहुंचे। लेकिन लोग यहां से हटने को तैयार नहीं थे। बाद में एसडीएम अंजली द्विवेदी भी यहां पहुंची और इनकी बातों को सुना। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच होगी। अंतत: परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए।
छात्रा के घर में हुई थी घटना
उमरी गांव के अजय कुशवाहा की गोली लगने से मौत की घटना गुलाब नगर में एक छात्रा के घर पर हुई थी। गुलाबनगर में अजय की बुआ का घर है, जिसके चलते उसका आना-जाना लगा रहता है। बुआ के घर के नजदीक ही एक घर में वह मृत मिला। इस घर में रहने वाली छात्रा ने पुलिस को फोन किया था कि एक युवक घर के अंदर आया और खुद को गोली मार ली। समान थाना पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल भी बरामद की थी। उधर मृतक के परिजन यह बात कह रहे है कि दोनों के बीच अफेयर था। अजय ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि गोली मारकर उसकी हत्या की गई है।
Created On :   19 Sept 2019 1:10 PM IST