धमतरी : धमतरी के बांसपारा वार्ड को किया गया कंटेनमेंट जोन मुक्त : जिला दण्डाधिकारी श्री जय प्रकाश मौर्य द्वारा

By - Desk Author |15 July 2020 12:27 PM IST
धमतरी : धमतरी के बांसपारा वार्ड को किया गया कंटेनमेंट जोन मुक्त : जिला दण्डाधिकारी श्री जय प्रकाश मौर्य द्वारा
डिजिटल डेस्क धमतरी | धमतरी 15 जुलाई 2020 नगरपालिक निगम धमतरी के बांसपारा वार्ड में एक संक्रमित व्यक्ति पाए जाने की वजह से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि वर्तमान में उक्त व्यक्ति की रिकवरी हो चुकी है एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा कम्युनिटी सर्वे पर संक्रमित लक्षण प्राप्त नहीं हुए हैं। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जय प्रकाश मौर्य द्वारा बांसपारा वार्ड को कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है। क्रमांक-56/408/इस्मत
Created On :   15 July 2020 5:15 PM IST
Tags
Next Story












