धमतरी : जनपद पंचायत मगरलोड के भवन में आगजनी की जांच के लिए कलेक्टर ने टीम गठित की

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
धमतरी : जनपद पंचायत मगरलोड के भवन में आगजनी की जांच के लिए कलेक्टर ने टीम गठित की

डिजिटल डेस्क, धमतरी। जनपद पंचायत मगरलोड के भवन में शनिवार दो जनवरी को हुई आगजनी की घटना का स्थल निरीक्षण करने कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने जिला पंचायत के नवपदस्थ सी.ई.ओ. श्री मयंक चतुर्वेदी को निर्देशित किया। कलेक्टर के मार्गदर्शन में सी.ई.ओ. श्री चतुर्वेदी ने आज दोपहर जनपद पंचायत मगरलोड का मौका मुआयना किया तथा घटना की जांच के लिए बिन्दु निर्धारित किया। तत्पश्चात् कलेक्टर ने दो अलग-अलग दल गठित कर बिन्दुवार जांच के लिए आदेश दिया। आदेश के अनुसार जनपद पंचायत मगरलोड के कार्यालय के शासकीय दस्तावेजों, अभिलेखों एवं परिसम्पत्तियों के नुकसान एवं आगजनी से हुई क्षति के संबंध में जांच के लिए तीन बिन्दु निर्धारित किए गए हैं। पहला, आग किन परिस्थितियों में लगी, दूसरा, किसकी जिम्मेदारी तय होगी तथा तीसरा विद्युत ऑडिट पिछली बार कब हुआ था। आदेश के अनुसार पांच सदस्यीय जांच दल का अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मयंक चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है। अन्य सदस्य के तौर पर प्रभारी उप संचालक पंचायत श्री अविनाश मसराम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरूद श्री सत्यनारायण वर्मा, फायर स्टेशन प्रभारी होमगॉर्ड श्री नरेन्द्र राव शिंदे तथा सहायक अभियंता छ.ग. राज्य विद्युत विद्युत वितरण कम्पनी मगरलोड श्री अजय कुमार ठाकुर को शामिल किया गया है। उक्त जांच दल को सात दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश कलेक्टर ने दिया है। इसी प्रकार आगजनी से हुई क्षति के अंकेक्षण (ऑडिट) के लिए चार सदस्यीय दल गठित करने के लिए कलेक्टर ने अंकेक्षण दल का गठन किया है। चार सदस्यीय अंकेक्षण दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद श्रीमती योगिता देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी श्री अमित दुबे, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री धरम सिंह तथा सहायक अभियंता छ.ग. राज्य विद्युत विद्युत वितरण कम्पनी मगरलोड श्री अजय कुमार ठाकुर सम्मिलित हैं। उक्त अंकेक्षण दल को भी सात दिनों के भीतर अंकेक्षण पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश कलेक्टर ने दिया है।

Created On :   4 Jan 2021 8:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story