धमतरी : कोरोना संक्रमित मरीज के मृत्यु होने पर शव के अंतिम क्रियाकर्म संबंधी कार्रवाई के लिए लगी अधिकारियों की ड्यूटी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
धमतरी : कोरोना संक्रमित मरीज के मृत्यु होने पर शव के अंतिम क्रियाकर्म संबंधी कार्रवाई के लिए लगी अधिकारियों की ड्यूटी

डिजिटल डेस्क, धमतरी। 29 अगस्त 2020 कोरोना संक्रमित मरीज के जिले के अंदर अथवा बाहर मृत्यु होने पर शव को लाने एवं उनके अंतिम क्रियाकर्म तक उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जय प्रकाश मौर्य ने संबंधित तहसील के कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही इस संबंध में संबंधित अनुभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू अभिलेख एवं सहायक अधीक्षक की ड्यूटी भी लगाई गई है। कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी अनुभाग में अधीक्षक, भू अभिलेख श्री एच.एस.ध्रुव, नायब तहसीलदार श्री राहूल शर्मा, श्री चन्द्र कुमार साहू, श्री गजाधर बनपाल, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री नारायण लाल साहू, श्री पुनीत राम वर्मा और श्री जितेन्द्र कुमार डहरे की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह कुरूद अनुभाग में तहसीलदार श्री भूपेन्द्र कुमार गावरे, नायब तहसीलदार कुमारी आकांक्षा साहू, श्री विवेक गोहिया, श्री सुनील कुमार सोनपिपरे और श्री कुणाल कुमार सरवैया की ड्यूटी लगाई गई है। अनुभाग कुरूद (मगरलोड क्षेत्र के तहत) तहसीलदार श्रीमती हेमलता डहरिया, नायब तहसीलदार श्री निवेश कुमार कोरेटी और श्री रमेश कुमार मंडावी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह नगरी अनुभाग में प्रभारी तहसीलदार श्री विनोद कुमार साहू, नायब तहसीलदार श्री भूपेश कुमार चन्द्राकर, श्री मुकेश कुमार गजेन्द्र और श्री हनुमंत सिंह श्याम की ड्यूटी लगाई गई है।

Created On :   29 Aug 2020 10:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story