धमतरी : जिले में 23 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक चलाया जाएगा जेई टीकाकरण अभियान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
धमतरी : जिले में 23 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक चलाया जाएगा जेई टीकाकरण अभियान

डिजिटल डेस्क, धमतरी। आगामी 23 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक जिले में जेई (जैपनीज इन्सेफ्लायटिस) टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक अभियान के तहत जिले के एक से 15 साल तक की आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इनमें गुजरा ब्लॉक के 46 हजार 61 बच्चे, कुरूद के 56 हजार 964, मगरलोड के 30 हजार 315, नगरी ब्लॉक के 48 हजार 713 और धमतरी शहर के 25 हजार 583 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान में महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित मितानिन और ग्राम पंचायत का सहयोग रहेगा। डॉ.तुर्रे ने जिले के सभी जनप्रतिनिधि एवं आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने तथा अपने आसपास के सभी निर्धारित उम्र के बच्चों को टीकाकरण करने में सहयोग प्रदान करें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.के.साहू ने इसकी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह एक तरह का वायरल इन्सेफ्लायटिस (मस्तिष्क ज्वर) है। यह फ्लैवि वायरस नामक विषाणु इंसानी शरीर को प्रभावित करता है तथा क्यूलेसक्स मच्छर की प्रजातियां इसे इंसानों में फैलाती हैं। संक्रमित मच्छर के काटने से बीमारी का फैलाव मलेरिया की तरह ही होता है तथा घरेलू पालतू जानवरों में यह विषाणु पाए जाते हैं। डॉ.साहू ने यह भी बताया कि इससे बच्चों में मृत्यु की संभावना 24 से 48 प्रतिशत तथा कॉम्प्लिकेशन होने पर 70 प्रतिशत बच्चों में मस्तिष्कीय विकलांगता होती है। उन्होंने बताया कि जैपनीज इन्सेफ्लायटिस के नियंत्रण के लिए दो उपाय प्रमुख हैं, पहला प्रभावी मच्छर नियंत्रण कार्यक्रम और दूसरा बचाव के लिए टीकाकरण। छत्तीसगढ़ में टीकाकरण चार साल पूर्व से ही सुकमा जिले में जारी है। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पांच जिलों दन्तेवाड़ा, बीजापुर, जगदलपुर, कोण्डागांव और धमतरी में भी इसका टीकाकरण कार्यक्रम 23 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक चलाया जाएगा।

Created On :   18 Nov 2020 8:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story