धमतरी : गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर हुई बैठक, अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
धमतरी : गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर हुई बैठक, अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

डिजिटल डेस्क, धमतरी। 31 दिसम्बर 2020 राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें अलग-अलग दायित्व सौंपे। आगामी 26 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व के लिए विभिन्न व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने दिए। मंगलवार को आयोजित टीएल मीटिंग के पश्चात् बैठक में उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस का जिला स्तर पर आयोजन स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थित खेल परिसर में होगा, जिसके प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होंगे। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में बताया गया कि शैक्षणिक संस्थाओं में प्रभातफेरी एवं अन्य गतिविधियों की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। कानून व्यवस्था एवं सेक्टर में कार्यपालिक दण्डाधिकारी की नियुक्ति अपर कलेक्टर द्वारा कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात् की जाएगी। इसी तरह परेड ग्राउण्ड में बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, मैदान समतलीकरण, रंग-रोगन, मार्चपास्ट ट्रैक निर्माण, बैठक व्यवस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से कराई जाएगी। पानी टैंकर, टैªक्टर ट्रॉली, भृत्य, मजदूर एवं अग्निशमन वाहन की व्यवस्था नगरपालिक निगम द्वारा कराई जाएगी। पेयजल की व्यवस्था में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नगरपालिक निगम का सहयोग करेगा। कार्यक्रम स्थल पर कार्डलेस माइक, साधारण माइक, बैटरी जनरेटर एवं ध्वनि विस्तार यंत्र की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी विद्युत/यांत्रिकी द्वारा की जाएगी। मार्चपास्ट एवं परेड में पुलिस अधीक्षक, जिला कमांडेंट, जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार प्रशिक्षण देकर तैयारी कराई जाएगी। इसमें पुलिस बल, होमगॉर्ड, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, स्काउट गाइड्स तथा कोटवार हिस्सा लेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। इस दौरान विभागीय चलित झांकियां भी निकाली जाएंगी, जिसके लिए वाहन व्यवस्था जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। पुरस्कार वितरण के लिए वन विभाग को उत्तरदायित्व सौंपा गया है, जबकि प्रमाण-पत्र छपवाने का दायित्व जिला परिवहन अधिकारी एवं उनके वितरण की जिम्मेदारी जिला खेल अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। बैठक में बताया गया कि आमंत्रित अतिथियों के स्वागत के एवं बैठक व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमतरी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) धमतरी तथा तहसीलदार धमतरी को नियुक्त किया गया है। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, शहीदों के परिजनों की बैठक व्यवस्था उप संचालक समाज कल्याण तथा उनके जलपान की व्यवस्था खाद्य अधिकारी द्वारा की जाएगी। इसी तरह पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों की बैठक व्यवस्था उपसंचालक जनसर्म्क के द्वारा की जाएगी। ध्वज व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी, गुब्बारों की व्यवस्था जेलर जिला जेल, निमंत्रण पत्र वितरण अनुविभागीय अधिकारी धमतरी आयुक्त नगर निगम, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं तहसीलदार धमतरी, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यक्रम की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी उप संचालक जनसम्पर्क सहित विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री बीपी राजभानू, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती सतोविशा समाजदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Created On :   31 Dec 2020 10:10 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story