धमतरी : शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 04 सितम्बर को

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
धमतरी : शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 04 सितम्बर को

डिजिटल डेस्क, धमतरी। पांचवीं और दसवीं के अंकसूची परीक्षण और स्मिति द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर किया जाएगा चयन आवेदन 30 अगस्त तक आमंत्रित धमतरी 24 अगस्त 2020 शैक्षणिक सत्र 2020-21 में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में कक्षा छठवीं में रिक्त 15 और कक्षा ग्यारहवीं में रिक्त छः सीटों में प्रवेश के लिए आगामी चार सितंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोविड 19 के संक्रमण की वजह से कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए कक्षा दसवीं के प्राप्तांक के आधार पर और कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण की अंकसूची तथा प्रधानपाठक द्वारा तिमाही/छःमाही/पठन कौशल/लेखन कौशल तथा समिति द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर चयन किया जाएगा। सादे कागज में आवेदन पत्र, बायोडाटा, आवेदिका का नाम, पिता का नाम, जाति, जन्म तिथि, निवास स्थान, पांचवीं एवं दसवीं उत्तीर्ण संस्था का नाम, प्राप्त ग्रेड एवं अन्य जानकारी के साथ कक्षा पांचवीं, दसवीं की अंकसूची सहित आगामी 30 अगस्त तक प्राचार्य, शासकीय आवासीय कन्या परिसर, दुगली के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली पूरी तरह आवासीय है और वर्तमान में यहां कक्षा पहली से बारहवीं तक कक्षाएं संचालित हैं। यहां अध्ययनरत छात्राओं को शिष्यावृत्ति के तौर पर 750 रूपए और पोषण आहार के लिए 60 रूपए प्रति छात्रा की दर से प्रतिमाह प्रदाय की जाती है। परिसर में 80 प्रतिशत सीट अनुसूचित जनजाति, 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति और पांच प्रतिशत सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है।

Created On :   24 Aug 2020 9:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story