जुआ खेलने के लिए पैसे नहीं दिए, इसलिए कर दी थी पत्नी की हत्या

Did not pay money to gamble, so had murdered his wife
जुआ खेलने के लिए पैसे नहीं दिए, इसलिए कर दी थी पत्नी की हत्या
जुआ खेलने के लिए पैसे नहीं दिए, इसलिए कर दी थी पत्नी की हत्या

 डिजिटल डेस्क छतरपुर । धारदार हथियार से पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को राजनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या वाले दिन आरोपी पति पुष्पेंद्र पटेल शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी पुष्पा से जुआ खेलने के लिए पैसों की मांग करने लगा। पैसे देने से मना करने पर पत्नी के साथ विवाद करने लगा। इसी बीच उसने घर में रखे बके से पत्नी के गर्दन में जोरदार प्रहार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। राजनगर थाना प्रभारी आरपी चौधरी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद पुष्पेंद्र फरार हो गया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी शराब और गांजे का नशा करता था। इसके साथ ही वह जुआ खेलने का भी आदी था। जिसकी वहज से पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था। घटना वाले दिन भी विवाद हुआ और पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एसआई एचके दुबे, एएसआई एसजे खान, विनोद सिंह, आरक्षक जनक सिंह, संतोष सिंह शामिल रहे।

Created On :   2 March 2020 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story