दिशा सूचक बोर्ड पर नेताओं के बैनरों का कब्जा, अक्सर रास्ता भटक जाते हैं यात्री

Direction board is occupied by leaders banners
दिशा सूचक बोर्ड पर नेताओं के बैनरों का कब्जा, अक्सर रास्ता भटक जाते हैं यात्री
दिशा सूचक बोर्ड पर नेताओं के बैनरों का कब्जा, अक्सर रास्ता भटक जाते हैं यात्री

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। शहर में बेतरतीब लगाए गए होर्डिंग्स के मामले में फजीहत के साथ ही नगर निगम के अफसरों की अनदेखी के कारण अब दिशा सूचक होर्डिंग का सियासी इस्तेमाल जारी है। जिसके कारण महाराष्ट्र से अलग अलग शहरों से आनेवाले लोग रास्ता भटक जाते हैं। बीड जिले के इस शहर में आने-जाने के लिए दिशा सूचक बोर्ड लगे हैं। इनपर आसपास के शहरो की दूरी किलोमीटर में अंकित है। 

इन पर रास्ता बताने वाले चिन्ह भी हैं। शहर में एंट्री करनेवाले वाहन चालकों को यदी किसी दूसरे शहर जाना है, तो दूरी का पता करना होता है। दिशा सूचक की मदद से रास्ता आसान होता है। लेकिन इन पर नेताओं की तस्वीरें और शुभकामना संदेश दिख रहे हैं।

सप्ताहभर से नजारा एसा ही दिख रहा है। जिसी भी जिम्मेदार ने अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसके चलते बाहर से आनेवाले लोग रास्ता भटक जाते हैं। 

Created On :   18 Jan 2021 1:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story