- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Disclosure of more than hundred crores of assets at the posts of Assistant Excise Commissioner - Action of Lokayukta
दैनिक भास्कर हिंदी: सहायक आबकारी आयुक्त के ठिकानों पर सौ करोड़ से भी ज्यादा संपत्ति का खुलासा - लोकायुक्त की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे इंदौर के 7 ठिकानों पर लोकायुक्त द्वारा छापा डाला गया है ।सूत्रों के अनुसार छापे में लगभग सौ करोड़ की संपत्ति उजागर होने की संभावना है । बताया गया है कि,छतरपुर, इंदौर,भोपाल के दो स्थानों पर रायसेन की टीम ने छापा मारा है । छतरपुर स्थित आलोक खरे के पिता लाल जी खरे के निवास पर भी छापे की कार्रवाई चल रही है । भोपाल लोकायुक्त के निर्देश पर सागर लोकायुक्त की टीम छतरपुर में कार्यवाही कर रही है ।,आय से अधिक संपत्ति के इस मामले में स्भी टीम एक साथ जांच में जुटी हुई हैं ।12 सदस्यीय टीम छतरपुर में कार्यवाही कर रही है । छतरपुर की सीनिट्स कॉलोनी में चल रही कार्रवाई सुबह से ही प्रारंभ हो चुकी थी ।
पार हो सकता है सौ करोड़ का आंकड़ा
लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी का कहना है कि ये अब तक की प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। प्रारंभिक जांच में ही करीब 100 करोड़ से अधिक की संपति का खुलासा हो चुका है ये आंकड़ा पार भी हो सकता है। इंदौर के पॉश इलाके में एक पैंट हाउस के साथ ही एक बंगले का भी पता चला है। यहां से तीन किलो सोना मिलने की खबरभी सूत्रों द्वारा दी जा रही है।
बताया जाता है कि कि लोकायुक्त को भोपाल के चूनाभट्टी और बाग मुगालियां में दो बड़े बंगले और कोलार में फार्म हाउस की जमीन का पता चला है। रायसेन में दो फार्म हाउस होने का भी खुलासा हुआहै ।सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त टीम के 70 सदस्य एक साथ सात जगह कार्रवाई कर रहे हैं। इन ठिकानों में पर लग्जरी गाडिय़ां मिली है जिनकी संख्या दर्जन भर से ज्यादा हैं। इंदौर के बंगले से 10 लाख रुपए रायसेन के फार्म हाउस से पांच लाख रुपएनगदी मिलने की सूचना है। सूचना मिली है कि खरे के छतरपुर स्थित निवास से विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है। रायसेन का लग्जरी फार्म हाउस देखकर लोकायुक्त टीम हैरान रहे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कल सुबह छतरपुर आएगा प्रज्ञा का शव, थाईलैंड से आज होगा रवाना
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: छतरपुर की बेटी प्रज्ञा की थाईलैंड में मौत, विदेश मंत्री ने दिया मदद का भरोसा
दैनिक भास्कर हिंदी: लगा 14 किलोमीटर लंबा जाम - दस घंटे बद रहा पन्ना छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग
दैनिक भास्कर हिंदी: एक इंस्पेक्टर के भरोसे चल रहा है छतरपुर जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग
दैनिक भास्कर हिंदी: इंदौर हनी ट्रेप -आरती दयाल ने आठ माह पहले छतरपुर में पति के खिलाफ दर्ज कराया था दहेज प्रताडऩा का केस