जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक सारंगपुर श्री कुँवर कोठार, विधायक ब्यावरा श्री रामचन्द्र दांगी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिलबर यादव, श्री गौतम टेटवाल, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री केदार सिंह, सहायक कलेक्टर सुश्री निधि सिंह, अपर कलेक्टर श्री कमलचंद्र नागर, जिला वन मंडलाधिकारी श्री मांझी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. यदु, तथा साथ ही अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री केदार सिंह ने बताया कि जिले में 13 हजार प्रधानमंत्री आवास का अलॉटमेंट आया है। कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास से वंचित नही रहेगा। बैठक में गौशाला की जमीन पर जहाँ भी अतिक्रमण है उसे हटाया जाए। गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वॉर्मिग कम्पोस्टिंग शुरू करवाया जाए। गौमूत्र एकत्रित किया जाए व गौशालाओ में चारागाह विकसित किया जाए। गौशाला में फलदार उद्यानकीय का विकास किया जाए। पटवारी ग्राम पंचायत में एक दिवस डोडी पिटवा कर ग्रामीणों को बताएं कि जो फसल खेत में बोई रखी है। वही गिरदावरी में फसल अंकित हैं। ताकि उपार्जन में किसानों को कोई समस्या ना हो। बैठक में जल संसाधन की समीक्षा व कौशल विकास की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सभी आई.टी.आई. का निरीक्षण कर यह देखा जाए कि फर्जी तरीके से कोई आई.टी.आई. संचालित ना हो अगर ऐसा हो तो उसकी मान्यता निरस्त की जाए। बैठक में सभी जनप्रतिनिधि को स्वामित्व योजना के बारे में विस्तार से चर्चा कर बताया कि राजगढ़ जिले के सभी गांवो में अगले 2 महीने में आबादी सर्वे शासन द्वारा करवाया जा रहा है। बैठक में मात्र 1 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मध्यान भोजन, उच्च शिक्षा, रेलवे आदि की समीक्षा की।

Created On :   2 Jan 2021 2:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story