जिला उद्योग कार्यालय का लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार, CM युवा स्वरोजगार योजना में आवेदक को कर रहा था परेशान

District Industry Office clerk caught taking bribe, arrested
जिला उद्योग कार्यालय का लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार, CM युवा स्वरोजगार योजना में आवेदक को कर रहा था परेशान
जिला उद्योग कार्यालय का लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार, CM युवा स्वरोजगार योजना में आवेदक को कर रहा था परेशान

डिजिटल डेस्क, रीवा। शासन ने भले ही बेरोजागारों को कर्ज देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने की योजना बनाई हो, लेकिन ये योजनाएं रिश्वत और कमीशनखोरी की भेंट चढ़ रही है। योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को तब तक चक्कर लगाने पड़ते हैं, जब तक वे चढ़ोत्री नहीं दे देते। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में पदस्थ एक बाबू को लोकायुक्त की टीम ने एक हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़ा है। ट्रेप की यह कार्यवाही विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा निवासी बृजेश गुप्ता पुत्र रामानंद गुप्ता की शिकायत पर हुई है। कार्यालय में स्थित स्वरोजगार कक्ष में सहायक ग्रेड-3  योगेश सिंह चंदेल ने जैसे ही बृजेश गुप्ता से एक हजार रूपये लिए, तभी उसे लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया।

साढ़े आठ लाख के ऋण का किया था आवेदन
इटौरा निवासी बृजेश गुप्ता किराना व्यवसायी है। अपने व्यवसाय में और वृद्धि करने के लिए बृजेश ने अपनी पत्नी प्रतिभा के नाम से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किया था। बताया जा रहा है कि एक माह पहले आवेदन करने पर उसे निरस्त कर दिया गया। 18 मई को फिर आवेदन किया गया। साढ़े आठ लाख रूपये का ऋण स्वीकृत करने के लिए बाबू ने दो हजार रूपये की डिमाण्ड की। बृजेश ने काफी आरजू-मिन्नत की, तब रिश्वत की रकम को घटाकर एक हजार रूपये किया गया।

प्रबंधक से की थी शिकायत
बृजेश गुप्ता की माने तो कि बाबू योगेश सिंह चंदेल द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत उसने मैनेजर एसबी दुबे से की थी। उनसे यह तक कहा था कि लोकायुक्त में जाकर शिकायत करेंगे। लेकिन उन्होंने बाबू को हिदायत देने के बजाय कहा कि जहां जाना हो जाओ, कुछ नहीं होगा। मजबूर होकर वह लोकायुक्त कार्यालय गया। बृजेश ने बताया कि उसने सौ रूपये कल भी योगेश को दिए थे।यह कार्यवाही विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा निवासी बृजेश गुप्ता पुत्र रामानंद गुप्ता की शिकायत पर हुई है।

 

Created On :   2 Jun 2018 5:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story