- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- जिला स्तरीय संकट प्रबंध समिति की...
जिला स्तरीय संकट प्रबंध समिति की बैठक आयोजित जिले मे शनिवार एवं रविवार को संम्पूर्ण लाकडाउन करने का लिया गया निर्णय
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला स्तरीय संकट प्रबंध समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे उपस्थित सदस्यो को अवगत कराते हुये कलेक्टर श्री मीना ने बताया कि जिले मे कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियो की संख्या निरंतर बड़ रही है। जिसकी रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। बैठक मे निर्णय लिया गया कि पूरे सिंगरौली जिले मे शनिवार एवं रविवार के दिन संम्पूर्ण लाकडाउन रहेगा। आवश्यक सेवाओ मेडिकल सुविधाओ औद्योगिक ईकाइयो के संचालन संबंधित गतिविधियो राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनो की लोडिंग अन लोडिग तथा जिले के बाहर से आने वालो यात्रियो को एयर पोर्ट रेलवे स्टेसन बस स्टैड से गन्तव्य स्थान तक जाने को छोड़ कर सभी गतिविधिया आवागम पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। रात्रि कालीन करफू रात्रि 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक रहेगा। इस बीच सभी दुकाने बंद रहेगी आम नागरिको भी इस अवधि मे घर से बाहर नही निकलेगे। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि विशेष अभियान चलाकर बिना मास्क लगाये पाये जाने वालो के विरूद्ध जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जायेगी। तथा जिला के सीमाओ पर बनाये गये चेकपोस्टो पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। वही बाहर से आये हुये व्यक्तियो की जॉच रिपोर्ट जब तक प्राप्त नही हो जाती तब तक उनके घर के सभी सदस्य होम क्वारेनटाईन रहेगे। बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र गोयल, अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेय, नगर निगम के आयुक्त आर.पी सिंह, डिप्टी कलेक्टर रवि मालवीय, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी आरपी पटेल सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Created On :   23 July 2020 6:39 PM IST