- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: मऊगंज में आयोजित हुआ दिव्यांग...
रीवा: मऊगंज में आयोजित हुआ दिव्यांग शिविर दिव्यांगों की जांच कर उन्हें उपलब्ध कराये जायेंगे कृत्रिम उपकरण
डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा जिला प्रशासन, रेडक्रास तथा एलिम्को के संयुक्त प्रयास से जिले में लगाये जा रहे दिव्यांग शिविर की श्रंखला में आज मऊगंज में दिव्यांगों की जांच का शिविर आयोजित किया गया। शिविर में दिव्यांगों की जांच कर उन्हें शीघ्र ही कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। मऊगंज के शहीद केदारनाथ महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित शिविर के शुभारंभ अवसर पर विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जा रहे शिविर दिव्यांगों के लिये वरदान साबित होंगे। इन शिविरों के माध्यम से मौके पर ही दिव्यांगों का पंजीयन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं तथा बाद में इन्हें एलिम्को के सौजन्य से दिव्यांग कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। श्री पटेल ने कहा कि यह पुण्य का कार्य है जहां दिव्यांगजनों को उपकरण तो मिलेंगे ही बल्कि उन्हें शासन द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने के लिये कृत संकल्पित है। विधायक ने शिविर में दिव्यांगजनों से चर्चा करते हुए उन्हें दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी भी ली। शिविर में पहुंचकर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने दिव्यांगजनों से चर्चा की तथा शिविर में बनाये गये काउंटर पर जाकर व्यवस्थायें देखीं। शिविर में 782 दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिनमें से 400 दिव्यांग कृत्रिम अंग के लिये पात्र पाये गये। इस दौरान मेडिकल बोर्ड द्वारा 200 प्रमाण पत्र भी बनाये गये। शिविर में लगभग 200 व्यक्तियों के आय प्रमाण पत्र बनाये गये। इसके अतिरिक्त शिविर में 8 आवेदन पत्र लीगल गार्जियनशिप के लिये तथा 46 आवेदन पत्र निरामया बीमा योजना के प्राप्त किये गये। समाचार लिखे जाने तक शिविर में दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन किया जाकर कृत्रिम अंग के लिये पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन जारी है। शिविर स्थल के प्रवेश द्वार पर दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। इसके बाद उनकी मेडिकल जांच की गयी। जिनके पास आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं थे उन्हें मौके पर ही आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। शिविर में आवेदन के लिए फोटो खींचने की भी व्यवस्था की गयी। शिविर स्थल में दिव्यांगों को नि:शुल्क भोजन, चाय, नाश्ते तथा पानी की सुविधा दी गयी। दिव्यांगों के अभिलेखों की नि:शुल्क फोटो कापी की भी शिविर में व्यवस्था की गयी। शिविर में कई पात्र दिव्यांगों के दिव्यांगता पेंशन के आवेदन पत्र भरवाये गये। इन्हें शीघ्र ही पेंशन राशि मंजूर की जायेगी। शिविर को सफल बनाने में जिला रेडक्रास समिति तथा एन.सी.सी. एवं स्काउट के वालेन्टियर्स ने सराहनीय योगदान दिया। शिविर में एसडीएम मऊगंज श्रीमती माला त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ संतोष पाण्डेय, जिला रेडक्रास समिति के सचिव विनोद श्रीवास्तव, रेडक्रास इकाई मऊगंज के वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप सिंह, धर्मजय सिंह सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके परिजन तथा अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Created On :   20 Nov 2020 3:17 PM IST