- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Dozer drowned in the water of mine, operator saved
दैनिक भास्कर हिंदी: खदान के पानी में डूबा डोजर, बाल-बाल बचा ऑपरेटर

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली (गोरबी)। बीती शाम गोरबी ब्लॉक बी परियोजना में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची, लेकिन इस दुर्घटना में परियोजना प्रबंधन को तकरीबन 30 लाख रुपए का नुकसान तो हुआ ही है। बताया जा रहा है कि बीती शाम तकरीबन 5 बजे BEML कंपनी का एक डोजर क्रमांक 1177 प्वाइंट नम्बर 10 पर था। तुर्रा साइडिंग पर ऑपरेटर देवधारी इसे ऑपरेट कर रहे थे, जिसका निर्देशन वहां पर ऑन ड्यूटी अंडर मैनेजर व ओवरमैन कर रहे थे।
इन्हीं अधिकारियों के इशारे पर डोजर को स्पॉट पर लाया जा रहा था, लेकिन डोजर के आने के रास्ते में ही पानी की मात्रा अधिक होने के कारण वह डूबने सा लगा। देखते ही देखते डोजर के इंजन के ऊपर तक पानी आ गया, जिससे ऑपरेटर ने नियंत्रण खो दिया और वह अपनी जान बचाने के लिये डोजर से कूद पड़ा। इस दुर्घटना में ऑपरेटर तो बाल बाल बच गया लेेकिन डोजर जहां का तहां रह गया। इसके इंजन व महत्वपूर्ण हिस्सों में पानी भर गया, जिससे उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका।
घटना की जानकारी होने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उसे वहां से निकालने के उपाय शुरू कर दिए गए, लेकिन गहराई तक पानी होने के कारण इसे निकाला नहीं जा सका।
दोषियों की हो रही जांच
बताया जा रहा है कि इंजन में खराबी आ जाने के कारण इसे फिर से रिपेयर किये बिना चालू कर पाना मुश्किल है। इस इंजन की कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है जिसकी रिपेयरिंग में दो से तीन महीने का समय लग सकता है, साथ ही परियोजना को 20 से 25 लाख रुपए इसकी मरम्मत में खर्च करने पड़ सकते हैं। इस दुर्घटना में माइनिंग विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है।
प्रभावित हो गया कार्य
सूत्रों की मानें तो परियोजना के पास महज 8 डोजर हैं जिसमें 5 डोजर मेंटेनेंस में चल रहे थे। महज तीन डोजर के बदौलत परियोजना में कोयला उत्खनन किया जा रहा था। डोजर के जरिए जमा हुआ कोयला या ओबी अथवा कोई भी अवरोध हटाकर कोयले के उत्खनन का कार्य सुगम किया जाता है। जिससे अन्य बड़ी मशीनें अथवा हॉलपैक या डम्पर आसानी से प्वाइंट तक पहुंच जाये। इस डोजर के जलमग्न होने से यह भी ब्रेकडाउन हो गया है जिससे खनन कार्य प्रभावित हो गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बंद खदानों में सुरंग बनाकर की जा रही कोयला की चोरी : माफिया सक्रिय
दैनिक भास्कर हिंदी: गिरिडीह में बड़ा हादसा, खदान में धंसे 7 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: मॉयल खदान में करेंट की चपेट में आए दो युवकों की मौत : मामला संदिग्ध
दैनिक भास्कर हिंदी: हीरा खदानों में अवैध खनन - 9 भारी मशीनें जब्त