भोपाल से आई पन्द्रह लाख रूपये की नशीली दवा, पुलिस ने पकड़ा

भोपाल से आई पन्द्रह लाख रूपये की नशीली दवा, पुलिस ने पकड़ा
भोपाल से आई पन्द्रह लाख रूपये की नशीली दवा, पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क रीवा । नशे के लिए उपयोग होने वाली कोडीन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप बीती रात चोरहटा पुलिस ने पकड़ी है। पन्द्रह लाख रूपये कीमत की इस नशीली दवा की खेप भोपाल से आने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार है। एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि रात लगभग डेढ़ बजे गश्ती टीम को यह जानकारी मिली कि शिवकंठ नगर में पिकअप वाहन से कोडीन युक्त प्रतिबंधित सिरप ऑनरेक्स की खेप आने वाली है।  तड़के लगभग सवा पांच बजे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 04- सीबी 3252 कार्तिक पाण्डेय उर्फ बच्चू के घर के पास आया। वाहन के पास चालक वीरेन्द्र शर्मा एवं कार्तिक पाण्डेय मिले।  चालक वीरेन्द्र उर्फ अशोक पिता रामसिंह ने पूछताछ में बताया कि भोपाल से राहुल कुशवाहा निवासी मिनाल रेसीडेंसी गणेश मंदिर के पास थाना छोला 18 अक्ब्र की सुबह दस बजे उसके मकान से ऑनरेक्स पेटी किसी संतोष शुक्ला के शिवकंठ नगर स्थित आवास में माल देने आया था, जो संतोष शुक्ला का आदमी कार्तिक पाण्डेय अपने घर  में माल मंगाया था। पुलिस ने पिकअप वाहन सहित 80 पेटी कफ सिरप बरामद की है। 
कोडीन की कितनी मात्रा
पुलिस को अस्सी पेटी में 9600 शीशी कफ सिरप मिली है। प्रत्येक 100 एमएल की शीशी की पांच एमएल में 10 एमजी कोडीन है। इस प्रकार कुमार 960 लीटर ऑनरेक्स में 1 किलो 920 ग्राम कोडीन मौजूद है।
इन धाराओं के तहत एफआईआर
पुलिस ने इस मामले में धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/73 मप्र ड्रग कंट्रोल अधिनियम का अपराध दर्ज किया है। इस मामले में फिलहाल वीरेन्द्र वर्मा उर्फ अशोक  एवं कार्तिक पाण्डेय उर्फ बच्चू गिरफ्तार है। दो आरोपी संतोष शुक्ला और राहुल कुशवाहा की तलाश चल रही है।
 

Created On :   19 Oct 2019 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story