- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- विवाद के चलते महिला दो बच्चों समेत...
विवाद के चलते महिला दो बच्चों समेत कुएं में कूदी, मां-बेटे की मौत, बच्ची घायल
डिजिटल डेस्क लवकुशनगर । थाना क्षेत्र के चौकी अटकौहा ग्राम में एक महिला अपने दो बच्चे समेत कुएं में कूद गई है। पारिवारिक विवाद के चलते महिला द्वारा यह कदम उठाया है। कुआं में गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई और जबकि पुत्री की हालत गंभीर बनी हुई है। पुत्री को इलाज के लिए लवकुशनगर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। कुएं में कूदने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कुएं से निकाला और पूरी घटना का पंचनामा बनाने के लिए पीएम के लिए अस्पताल भेजा था, लेकिन मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस से पीएम कराने को मना कर दिया गया है।
पुलिस ने दोनों शवों को पीएम हाउस में रखवाते हुए मायके पक्ष के लोगों के आने का इतंजार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अटकौहा निवासी बृजकिशोर कुशवाहा की शादी भड़वारा में हुई थी। शादी के बाद से सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा है, लेकिन कुछ दिनों से परिवार में विवाद होना शुरू हो गया था। विवाद के चलते बृजकिशोर की पत्नी सुमन 32 वर्ष, पुत्र अभय 2 वर्ष और पुत्री प्रियंका कुशवाहा 8 वर्ष को अपने साथ में लेकर शुक्रवार की दोपहर तकरीबन दो बजे घर के पीछे बने कुएं में कूद गई। जब लोगों के द्वारा कुएं में कूदते देखा तो लोग कुआं के पास पहुंच गए, जब तक मां-बेटे की मौत हो गई थी, लेकिन बच्ची कुएं की किनारी पकड़े तड़प रही थी।
गांव के लोगों ने आनन-फानन में बच्ची सहित तीनों को निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शाम चार बजे मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पंचनामा बनाते हुए कार्रवाई करना शुरू कर दिया था, लेकिन मायके पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया कि पीएम हम लोगों के आने के बाद करवाया जाए। दोनों शवों को पीएम हाउस में रखवाया गया है, जबकि पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच -पड़ताल करना शुरू कर दिया है।
Created On :   12 May 2018 1:51 PM IST