- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Dumper overturned with sand, teenager dies by being buried - two serious
दैनिक भास्कर हिंदी: रेत से भरा डम्पर पलटा , नीचे दब जाने से किशोरी की मौत- दो गंभीर

डिजिटल डेस्क रीवा । शहर के निपनिया मोहल्ले में बुधवार की सुबह रेत से भरा डम्पर पलटने से हाहाकार मच गया। इस घटना के बाद माना जा रहा था कि यहां आधा दर्जन से ज्यादा लोग दबे हैं लेकिन क्रेन और जेसीबी की मदद से डम्पर और रेत को हटाए जाने के बाद तीन लोग मिले, जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई। वहीं उसके पिता सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत व्हाइट टाइगर सफारी मार्ग पर स्थित रावतपुरा गेट के समीप रेत से भरा यह डम्पर सुबह लगभग पौने नौ बजे उस समय अनियंत्रित होकर पलट गया जब एक वाहन को निकलने के लिए रास्ता देने के दौरान डम्पर का पहिया सड़क से उतरकर नाली में चला गया। नाली में पहिया जाते ही डम्पर का बैलेंस बिगड़ा और वह पलट गया। यह डम्पर जहां पलटा वहां आदिवासी परिवार घर बनाकर रहते हैं। इस घटना में एक घर पूरी तरह धराशायी हो गया। लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद डम्पर को क्रेन की मदद से हटाया गया। इसके बाद रेत को भी हटाया। तब कहीं जाकर नीचे दबे लोग निकल पाए। इस घटना के बाद बस्ती सहित आसपास के इलाके के हजारों लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई थी। इस भीड़ में मौजूद तमाम लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर बचाव कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस घटना में मनीषा कोल पुत्री लट्टू 16 वर्ष की मौत हो गई है जबकि लट्टू पिता तीरथ 50 वर्ष सहित डेढ़ माह की महिमा कोल पुत्री रामभजन घायल है।
प्रशासन ने भी की मदद
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार द्वारा मृतक के अंंतिम संस्कार के लिए तत्काल ही 5 हजार रुपए की सहायता राशि दी इसके साथ ही घायलों के उपचार के लिए 25-25 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की गई। भाजपा नेता मुस्लिम सोनू द्वारा भी 25-25 हजार रुपए की मदद किए जाने की घोषणा की गई।
सड़कों पर गड्ढे और दिन भर दौड़ते हैं वाहन
व्हाइट टाइगर सफारी मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों को ठीक करने की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं इस मार्ग पर अवैध रूप से दिन रात बालू आदि से भरे वाहन गुजरते हैं। प्रशासन द्वारा कभी यहां निगरानी नहीं की गई। इस घटना के बाद प्रशासन को सबक लेने की जरूरत है। इस मार्ग पर कई जगह सड़क के किनारे गरीबों की बस्ती है। प्रशासन को अब चाहिए कि इस क्षेत्र का भ्रमण कर ऐसे इंतजाम किए जायं कि इस तरह की घटना फिर न होने पाए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर : हिजबुल के 3 आतंकियों पर 30 लाख रुपये इनाम घोषित
दैनिक भास्कर हिंदी: रीवा कलेक्टर को हाईकोर्ट का नोटिस - अनियमित्ताओं पर कार्रवाई न करने का मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलेश के कातिलों पर ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, लोगों के साथ खेला क्रिकेट, देखें वीडियो
दैनिक भास्कर हिंदी: रीवा ननि के आईएएस आयुक्त को भाजपा नेत्रियों ने पहनाई चूड़ी