- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - सिंगरौली
 - /
 - स्टोन डस्ट के अवैध परिवहन में एक...
 
स्टोन डस्ट के अवैध परिवहन में एक हाइवा समेत डंपर जब्त

 -खनिज विभाग की टीम ने जब्त वाहनों को यातायात थाने में खड़ा कराया, वाहन मालिकों के खिलाफ  प्रकरण दर्ज
 डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। स्टोन डस्ट के अवैध परिवहन पर खनिज विभाग की टीम ने एक हाइवा समेत डंपर को जब्त किया है। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देश पर खनिज अधिकारी समेत माइनिंग की टीम ने यह कार्रवाई की हैै। खनिज अधिकारी एके राय ने बताया कि माजन मोड़ समेत अन्य स्थानों पर चेकिंग कार्रवाई करते हुये टीम ने स्टोन डस्ट के अवैध परिवहन पर वाहनों को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि स्टोन डस्ट के अवैध परिवहन पर गौड़ खनिज अधिनियम के तहत वाहन स्वामी और चालकों के खिलाफ  प्रकरण दर्ज किया गया है। खनिज विभाग की टीम ने 20 घनमीटर स्टोन डस्ट का अवैध परिवहन कर रायल्टी चोरी करने की कोशिश को नाकाम कर दिया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि निरीक्षक विद्याकांत तिवारी और सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह ने वाहनों को जब्त कर यातायात थाने में खड़ा कराया गया है। उन्होंने बताया कि डंपर क्रमांक एमपी 53 जीए 2105 में 8 घनमीटर स्टोन डस्ट पाई गई है। जबकि हाइवा क्रमांक एमपी 66 एच 0157 में 12 घनमीटर स्टोन डस्ट अवैध परिवहन में जब्त की गई है। इस मामले में खनिज विभाग की टीम ने चालकों समेत वाहन मालिकों के खिलाफ  भी शिकंजा कसा है।
  
Created On :   16 July 2020 3:52 PM IST











