प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक डूबा

During the statue immersion youth continue to seek a young man
प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक डूबा
युवक की तलाश जारी प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक डूबा

डिजिटल डेस्क रीवा। जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक डूब गया। शनिवार को हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही युवक की तलाश के लिए गोताखोर बुलाए गए। जानकारी के अनुसार कुइयां नवागांव कोठार चौधरी तालाब में दुर्गा  प्रतिमा विसर्जन करने लोग पहुंचे थे। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि प्रतिमा को विसॢजत करने से पहले ही धीरेन्द्र विश्वकर्मा  20 वर्ष तालाब में कूद गया। संभवत वह प्रतिमा को तालाब की गहराई तक खींचकर ले जाना चाहता था। लेकिन तालाब में कूदते ही वह स्वयं डूब गया।
एसडीएम पहुंचे
इस घटना की जानकारी मिलते  ही केपी पांडे एवं नायब तहसीलदार एसबी सिंह पहुंच गए। युवक की तलाश लगातार तालाब में चल रही है।

Created On :   16 Oct 2021 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story