चार साल बाद मुकरा तो युवती ने दर्ज कराई एफआईआर

Electricity department engineer kept misbehaving with the girl on the pretext of marriage
चार साल बाद मुकरा तो युवती ने दर्ज कराई एफआईआर
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कृत्य करता रहा बिजली विभाग का असिस्टेंट इंजीनियर चार साल बाद मुकरा तो युवती ने दर्ज कराई एफआईआर

डिजिटल डेस्क रीवा । शादी का झांसा देकर बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर द्वारा चार साल तक युवती से दुष्कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर फिलहाल फरार बताया जा रहा है। शहर संभाग में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर हेमंत चौधरी पिता बंजरलाल चौधरी (32) निवासी रांझी जिला जबलपुर के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बारे में पुलिस ने बताया कि कि आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर ने शहर के समान थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर 4 साल तक दैहिक शोषण किया। युवती लगातार विवाह करने के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन वह टाल-मटोल करता रहा। अब आरोपी ने पूरी तरह शादी से इंकार कर दिया तो पीडि़ता ने थाना पहुंचकर आपबीती बताई।
कार्यालय से नदारत
महिला थाना प्रभारी प्रियंका पाठक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी अपने कार्यालय से भी नदारत है।

Created On :   11 Aug 2021 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story