विदिशा: सुरक्षा के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करें दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में प्रवेश वर्जित रहें

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
विदिशा: सुरक्षा के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करें दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में प्रवेश वर्जित रहें

डिजिटल डेस्क, विदिशा। विदिशा हलाली डेम में घटित घटनाओं से हुई जनहानि को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में मंगलवार को कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बैठक आहूत कर सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन हेतु संबंधितों को जबावदेंही सौंपी है। कलेक्टर चेम्बर में हुई उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, वन संरक्षक श्री राजवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू, एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, सम्राट अशोक सागर परियोजना (हलाली) के कार्यपालन यंत्री श्री आरके शर्मा, एसडीओ (वन) श्री राजीव श्रीवास्तव मौजूद रहें। कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि हलाली डेम के पचमढ़ी कुण्ड और बेस्टवेयर क्षेत्रों पर सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत के द्वारा प्रवेश शुल्क लेने की बात पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि निर्धारित स्थलों पर ही पर्यटकगण सावधानीपूर्वक पहुंचे इस कार्य में सुरक्षाकर्मियों की मदद ली जाए। उन्होंने चिन्हित स्थलों पर ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था क्रियान्वित की जाए। इसी प्रकार खाद्य सामग्र्री के विक्रय हेतु क्षेत्र आवंटित किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी का फैलाव ना हो सकें। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेरिकेट्स/तार लगाए जाने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं के तहत हलाली डेम के कार्यपालन यंत्री को क्रियान्वित कराने के निर्देश दिए है। कार्यपालन यंत्री श्री आरके शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले प्रबंधो, खासकर बेस्टवेयर चालू होने के उपरांत जल बहाव वाले मार्ग में आवाजाही रोकने के लिए आवश्यक रणनीति के तहत कार्ययोजना स्वीकृति का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्थाओे के तहत किए जाने वाले प्रबंधो का क्रियान्वयन शीघ्रतिशीघ्र करा लिया जाएगा।

Created On :   30 Sep 2020 9:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story