- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- EOW raided property worth more than one crore found in the house of a committee manager of Satna
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना के एक समिति प्रबंधक के घर मिली एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति ईओडब्ल्यू ने मारा छापा

डिजिटल डेस्क रीवा । सतना जिले में पदस्थ एक समिति प्रबंधक के यहां ईओडब्ल्यू ने छापामारी की है। रीवा और सतना जिले में स्थित आवास में हुई इस छापामारी में 1 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति मिली है। सेवा सहकारी समिति ताला तहसील अमरपाटन जिला सतना के प्रबंधक राजेश त्रिपाठी के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित किये जाने की शिकायत ईओडब्ल्यू में हुई थी। जिसकी जांच के बाद एफआईआर दर्ज हुई और मंगलवार को एक साथ दोनों जगह छापा मारा गया।
रीवा स्थित खैरा नई बस्ती एवं सतना जिले के ताला में स्थित आवास में छापामारी के दौरान पांच प्लाट की रजिस्ट्रियां, दो घर, लाखों की बीमा पॉलिसियां, एक कार, दो मोटर साइकिल आदि मिली हैं। मंगलवार की देर शाम तक ईओडब्ल्यू की यह कार्रवाई जारी रही। ईओडब्ल्यू रीवा एसपी वीरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि अब तक एक करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति मिली है।
24 साल की नौकरी
आरोपी राजेश त्रिपाठी के बारे में बताया गया कि 24 साल की नौकरी में वह करोड़पति बन गया। वर्ष 1996 में विक्रेता के पद पर नियुक्ति हुई थी। उस समय 500 रुपये प्रतिमाह मिलते थे। वर्ष 2015 में प्रबंधक के पद पर पदोन्नति हुई। अब तक की कुल आय 6 लाख 21 हजार 644 रुपये आंकी गई है। लेकिन सम्पत्ति एक करोड़ से ज्यादा की अर्जित की गई।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में रोको-टोको अभियान में 1 करोड़ 34 लाख की वसूली
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में मिले 74 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 59 व्यक्ति डिस्चार्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर: हाईकोर्ट जबलपुर में घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय आर्बिट्रेसन (मध्यस्थता) केन्द्र हुआ स्थापित
दैनिक भास्कर हिंदी: बीएसएनएल के दो मुख्यालयों की शिफ्टिंग से जबलपुर सहित पूरे प्रदेश को नुकसान
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर से पांचवें दिन आई रिपोर्ट में पड़वार के चार पॉजिटिव