- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- कोरोना संक्रमित एएसआई की मौत से हर...
कोरोना संक्रमित एएसआई की मौत से हर आंख नम
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। कोरोना से रीवा में लड़ाई लड़ रहे वैढऩ थाने के कोरोना संक्रमित 61 वर्षीय एएसआई अबू समन उर्फ मामू की असमय मौत हो गई। जिले में कोरोना से यह 5वीं मौत है। दिवंगत एएसआई रीवा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। जिले में उनकी मौत की खबर आते ही पुलिस महमे से लेकर हर आम-खास सकते में आ गया। दिवंगत एएसआई को याद करके हर किसी की आंख नम हो गईं। क्योंकि पुलिस कर्मी के तौर पर एक खुशमिजाज इंसान के तौर पर एक अलग ही पहचान थी। जानकारी के अनुसार एएसआई श्री अबू जिले में 5 दिन पहले 6 अगस्त को कोरोना संक्रमित के रूप में चिन्हित हुये थे। उनकी हालत गंभीर बने होने के कारण उन्हें तत्काल रीवा मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया था। बताया जा रहा है कि रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू होने के बाद भी उनकी सेहत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा था। उन्हें सांस लेने में काफी ज्यादा तकलीफ हो रही थी। जिससे उन्हें कुछ दिन पहले ही वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टर्स के अनुसार वेंटिलेटर में होने के बाद भी उनकी सांस लेने की तकलीफ में सुधार नहीं हो पा रहा था और सोमवार दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक दिवंगत एएसआई को सुपुर्दे खाक रीवा में ही किया गया है।
मामू की अंतिम पुकार, वापस बुला लो गुरू
दिवंगत एएसआई को उनके लोग प्यार से मामू पुकारा करते थे। सोमवार को उनकी मौत की खबर लगने के बाद सोशल मीडिया पर एक ऑडियो भी वायरल हुआ। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह वायरल ऑडियो एएसआई मामू की मौत के पहले का है, जब वह रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाजरत थे। बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में मौत के पहले एएसआई मामू अपने साथी से बार-बार एक ही बात कह रहे थे, गुरू बहुत तकलीफ हो रही है, मुझे वापस बुला लो। जिसने भी यह ऑडियो सुना, उसकी आंखें नम हो गईं। साथ ही हर किसी ने कोरोना के उस भयावह मंजर का भी एहसास किया।
Created On :   11 Aug 2020 6:19 PM IST