सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर तीन दुकानें सील -10 दुकानों से 12 हजार रूपये की हुई जुर्माना वसूली 

Failure of Rs 12,000 from three shops sealed-10 shops for non-compliance of social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर तीन दुकानें सील -10 दुकानों से 12 हजार रूपये की हुई जुर्माना वसूली 
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर तीन दुकानें सील -10 दुकानों से 12 हजार रूपये की हुई जुर्माना वसूली 

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)।  कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देश पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले तीन दुकानदारों की दुकानों को आरआरटी टीम ने सील कर दिया। इसके अलावा 10 दुकानों से 12 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। ज्ञात हो कि कलेक्टर ने जिले में नोवेल कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए समस्त व्यक्तियों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों, दुकानदारों, बाजार में खरीदी करने वाले ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। जिसके तारतम्य में आज वैढऩ में संचालित राजस्थान स्वीट्स, शाहवाल पैलेस काली मंदिर रोड और छोटू होटल को सील कर दिया गया है। जबकि 10 दुकान संचालकों के द्वारा मास्क नहीं लगाये जाने पर 12 हजार रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी। इस कार्रवाई में दिव्या सिंह नायब तहसीलदार, नगर निगम के सहायक यंत्री आरके जैन, रत्नाकर गजभिये, संतोष पांडेय सहित आरआरटी टीम नवजीवन विहार, ग्रामीण जोन सहित नगर निगम की टीम व पुलिस का अमला शामिल था।

Created On :   20 Aug 2020 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story