- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Family members of a mobile thief beats a police officer badly
दैनिक भास्कर हिंदी: मोबाइल चोर के परिजनों ने की पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली (बैढ़न)। सिंगरौली में पुलिस कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बैढ़न थाने में पदस्थ आरक्षक भारत बचाया के साथ यह घटना घटित हुई है। आरक्षक शुक्रवार को समन तामील कराने हर्रई क्षेत्र तरफ गया था। इसी दौरान रास्ते में ही कुछ लोग एक लड़के का पीछा कर रहे थे।
मोबाइल चोर का पीछा किया
पीछा करते लोगों में कुछ ने कहा पुलिस वाले हो उस लड़के को पकड़ो, उसने मोबाइल चोरी किया है। मोबाइल चोरी कर भागते लड़के का बाइक से पीछा कर आरक्षक भारत ने पकड़ लिया। जैसे ही आरक्षक ने इस कथित मोबाइल चोर को दबोचा, उसी दौरान उस लड़के परिजन व मोहल्ले वाले मौके पर पहुंच गए और कहने लगे, ये पुलिस वाला हो ही नहीं सकता। पुलिस इतनी जल्दी कैसे आ जाएगी? यही कहते-कहते इन लोगों ने आरक्षक भारत पर हाथ उठा दिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। खुद को पुलिस कर्मी बताकर आरक्षक भारत मारपीट करने से मना करता रहा, लेकिन उसकी किसी ने एक न सुनी और उसके चेहरे से लेकर शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आ गईं।
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
खाकीधारी को पिटते देख रास्ते से गुजरते कुछ लोग दंग रह गए और उन्होंने फोन करके इसकी सूचना बैढ़न TI को दी। आरक्षक की पिटाई होने की सूचना मिलते ही TI थाने से पुलिस कर्मियों को लेकर तत्काल मौके पर जा पहुंचे, लेकिन तब तक आरक्षक भारत को पीट चुके थे। TI को बाकी पुलिस कर्मियों के साथ देखकर मारपीट करने वाले लोग भागने लगे।
दूसरों की सुरक्षा करने वाली पुलिस के अपने साथी की सुरक्षा पर जब खतरा बना है, तो वह कैसे माफ कर सकती है और हुआ यही। पुलिस ने मारपीट करने वालों का पीछा किया और मौके से कईयों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी है। वहीं मौके से फरार लोगों की तलाश पुलिस कर रही है और इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी में है।
इनका कहना है
पुलिस कर्मी तो वहां लोगों की मांग पर उस भागने वाले मोबाइल चोर को पकड़ा था। बावजूद इसके उसके साथ मपारपीट की गई। यह बिल्कुल गलत है। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मनीष त्रिपाठी, TI , बैढ़न
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महिला यात्री को आया नींद का झोंका, लाखों के जेवर ले भागा चोर, काशी एक्सप्रेस की घटना
दैनिक भास्कर हिंदी: चलती ट्रेन में महिला यात्री का गला दबाया, जेवरों से भरा पर्स लेकर कूद गया लुटेरा
दैनिक भास्कर हिंदी: LCD चोरी का आरोपी पकड़ा गया, पांच जिलों में 35 प्रकरण दर्ज हैं
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्रामीणों ने पकड़ा बाइक चोर, पुलिस ने भगा दिया, गुस्साए लोगों ने घेरा जयसिंह नगर थाना, ASI निलंबित