- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- विदिशा
- /
- विदिशा: परिवार नियोजन की जानकारी...
विदिशा: परिवार नियोजन की जानकारी सास बहू सम्मेलनो में
डिजिटल डेस्क, विदिशा। विदिशा नवदम्पतियों को परिवार नियोजन की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लक्षित दम्पतियों के सम्मेलन आयोजित कर उन्हें दी जा रही है इसी क्रम में हुए नवाचार के तहत अब सास बहू सम्मेलनों का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। उक्त सम्मेलनो में सास और बहू के मध्य विभिन्न स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मनोरंजन किया जा रहा है वही इस अवसर का लाभ विभाग के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं और येजनाओं की जानकारी देने हेतु किया जा रहा है। ग्यारसपुर विकासखण्ड के माला में आयोजित सास बहू सम्मेलन में सांप सीढी के खेल के माध्यम से जनसंख्या स्थिरीकरण के उपायों की जानकारी बहुओं को स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के ग्राम स्तरीय अमले के द्वारा दी गई है। जिसमें कम उम्र में शादी नही करने तथा शारीरिक रूप से कमजोर बहू यदि गर्भवती हो जाती है तो बहू और आने वाले बच्चे के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है इत्यादि जानकारी सांप सीढी के माध्यम से दी गई है। सिरोज विकासखण्ड के ग्राम अजीमाबाद में सम्पन्न हुए सास बहू सम्मेलन में प्रश्नोत्तरो के माध्यम से जिज्ञासाओं का समाधान किया गया है वही कई मामलो में सास ने बहुओं से कहा कि ऐसी जानकारी हमे कभी नही मिली। स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिन्तित होने वाली कौन-कौन से बाते है और उनका निदान कैसे होगा। जानकारी मिलने से हम स्वंय और आने वाले बच्चे को स्वस्थ रख सकते है। मिशन परिवार विकास के तहत सास बहू सम्मेलनों में परिवार नियोजनों के साधनो की बेहतर समझाईंश देने के लिए रोचक ढंग से विभिन्न खेलों, रोचक स्मरण और कहानियों का उपयोग कर दी जा रही है। गत दिवस इस प्रकार के आयोजन त्योंदा, ककरावदा, गंजबासौदा, ग्राम पिपरिया दौलत में भी एक साथ आयोजित किए गए थे।
Created On :   22 Oct 2020 3:08 PM IST