- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Family uproar after death of patient in district hospital
दैनिक भास्कर हिंदी: जिला चिकित्सालय में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, घबराए डॉक्टर सुरक्षा बढ़ाने एसपी के पास पहुंचे

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिला चिकित्सालय में बुधवार रात मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हॉस्पिटल में तोडफ़ोड़ की और डॉक्टर के साथ हाथपाई की कोशिश भी की गई। उनका आरोप था कि इलाज में देरी की वजह से मरीज की मौत हुई है। दूसरी ओर, घटना के बाद डॉक्टर भी काफी आक्रोशित हैं। पहले तो हड़ताल का फैसला कर लिया था। बाद में समझाइश के बाद उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर हंगामा करने वालों पर एफआईआर करने व अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को करीब साढ़े 6 बजे धनपुरी निवासी नसरुद्दीन को जिला चिकित्सालय लाया गया था। उनको अटैक आया था। उस समय ड्यूटी पर मेडिकल कॉलेज के सीएमओ डॉ. सौरभ सिंह परिहार ड्यूटी पर थे। उन्होंने उसका इलाज किया। इस बीच ऑन कॉल मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. वशीम को बुलाकर भी दिखाया गया। मरीज की हालत गंभीर थी। करीब साढ़े सात बजे उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मरीज को न तो आईसीयू में भर्ती किया गया और न ही ऑक्सीजन लगाया गया। इसके चलते मरीज की मौत हो गई। इस बीच उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और एसडीएम व तहसीलदार ने लोगों को शांत कराया।
डॉक्टरों के खिलाफ दिया शिकायत पत्र
मरीज की मौत के बाद हॉस्पिटल में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। सभी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां पहुंचा। सोहागपुर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा और तहसीलदार बीके मिश्रा भी पहुंच गए। इस दौरान परिजनों ने दोनों चिकित्सकों के ऊपर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायत पत्र दिया है। बाद में अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हो सका। इस संबंध में सोहागपुर एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच के लिए तहसीलदार सोहागपुर को निर्देश जारी कर दिए हैं।
डॉक्टर बोले परिजनों ने की अस्पताल में तोडफ़ोड़
ड्यूटी पर मौजूद रहे डॉ. सौरभ सिंह परिहार ने बताया कि पेशेंट को हॉर्ट की दिक्कत थी। मस्तिष्क पर ब्लड कॉटिंग भी थी। धनपुरी से उनको कार्डियो और न्यूरोलॉजी के हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था। परिजन उन्हें जिला चिकित्सालय ले आए। साढ़े 6 पहुंचे और एंबुलेंस में ही इलाज का दबाव बना रहे थे। जो संभव नहीं था। बिना पर्ची के ही उनको इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करते हुए इलाज शुरू किया गया। मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. अब्दुल वसीम को भी दिखाया गया। मरीज को हाई ब्लड शुगर था। दिक्कत बढऩे पर ऑक्सीजन लगाया गया और करीब 15 मिनट तक सीपीआर दिया गया। पूरी कोशिश के बाद भी उनको नहीं बचाया जा सका।
अस्पताल अधीक्षक को हटाने भी खोला मोर्चा
डॉ. सौरभ सिंह का कहना है कि मरीज की मौत के बाद ही परिजनों ने हंगामा कर दिया। गाली-गलौज और हाथापाई की गई। इस बीच हॉस्पिटल की ईसीजी मशीन भी उन्होंने तोड़ दी और उन्हें 10-12 लोगों ने मारने के लिए दौड़ाया। वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि वे गाड़ी बनवा रहे हैं। फिर उनका फोन नहीं आया। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों में काफी आक्रोश है। उन्होंने गुरुवार को डीन से मिलकर शिकायत की और हड़ताल पर जाने की बात कही। डीन के समझाने के बाद हड़ताल तो स्थगित कर दी है, लेकिन सुरक्षा बढ़ाने और अस्पताल अधीक्षक को तत्काल हटाने के लिए कहा है।
दो दिन में सुरक्षा बढ़ाने की मांग
जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा है। इसमें डॉक्टर पर हमला करने वालों पर मामला दर्ज करने की मांग की गई है। साथ ही कहा है कि हॉस्पिटल में सुरक्षा बढ़ाई जाए। जिला अस्पताल पुलिस चौकी में सब इस्पेक्टर सहित 4-5 सिपाहियों की पदस्थापना की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। दो दिन में हॉस्पिटल में सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए तो वे ड्यूटी करने में असमर्थ रहेंगे।
इनका कहना है
घटना के बाद डॉक्टरों ने काम बंद करने की बात कही थी। समझाइश के बाद वे ड्यूटी पर चले गए हैं। डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को एसपी से मिलने का वक्त लिया है।
डॉ. मिलिंद शिरालकर, डीन
धनपुरी से ही गंभीर हालत में ही मरीज को चिकित्सालय लाया गया था। इससे पहले शहर के दो अन्य अस्पताल भी लेकर परिजन गए थे। इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है।
डॉ. वीएस बारिया, सिविल सर्जन
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी आज छिंदवाड़ा में, कमलनाथ बोले स्वागत है- मॉडल देखकर प्रदेशवासियों को बताएं
दैनिक भास्कर हिंदी: दरिंदों ने किया मानसिक विक्षिप्त युवती का गैंगरेप, मामा के घर आयी थी पीडि़ता
दैनिक भास्कर हिंदी: जिले की 14वीं तहसील बनेगा छिंदवाड़ा नगर सोमवार को हुई केबिनेट की बैठक में हुआ निर्णय
दैनिक भास्कर हिंदी: सौंसर में नाबालिग का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म- आरोपियों की तलाश
दैनिक भास्कर हिंदी: थाईलैंड में अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगा छिंदवाड़ा का ममल