प्रमुख सचिव ऊर्जा के आश्वासन पर 27 घंटे बाद किसानों का आंदोलन समाप्त

Farmers agitation ends after 27 hours on assurance of Principal Secretary Energy
 प्रमुख सचिव ऊर्जा के आश्वासन पर 27 घंटे बाद किसानों का आंदोलन समाप्त
बिजली के लिए सड़क पर तान रखा था तम्बू  प्रमुख सचिव ऊर्जा के आश्वासन पर 27 घंटे बाद किसानों का आंदोलन समाप्त

डिजिटल डेस्क रीवा । विद्युत वितरण व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं जले ट्रांसफार्मर को सुधारने की मांग को लेकर सड़क पर तम्बे तानकर धरना दे रहे किसानों का आंदोलन 27 घंटे बाद समाप्त हो गया। जिले के त्योंथर अंतर्गत चाकघाट-सोनौरी मार्ग पर स्थित रायपुर मोड में शनिवार से आंदोलन कर रहे किसानों से यह आंदोलन प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे के आश्वासन पर समाप्त किया है।
बकाया राशि का दस प्रतिशत जमा करें
रीवा प्रवास पर आए प्रमुख सचिव ने किसानों के इस आंदोलन की जानकारी होने पर उनसे चर्चा की।  किसानों और अधिकारियों से चर्चा में यह बात सामने आई कि सोनौरी क्षेत्र के किसानों व आम उपभोक्ताओं का तकरीबन 3 करोड़ से ज्यादा बिजली का बिल बकाया है। प्रमुख सचिव ने कहा कि बकाया राशि का 10 प्रतिशत बिल जमा कर दें ।
पटरी से बाहर है बिजली आपूर्ति
प्रमुख सचिव के आने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में किसान त्योंथर में एकत्रित हुए। किसानों ने आरोप लगाया कि सोनौरी क्षेत्र में तीन-चार माह से ट्रांसफार्मर खराब है। केबल भी काफी जर्जर हो चुके हैं। बिजली की कटौती में भी जमकर मनमानी हो रही है। बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतरी है।
प्रशासन ने ली राहत की सांस
शनिवार से शुरू इस आंदोलन के चलते प्रशासन का टेंशन बढ़ गया था। किसानों द्वारा सड़क पर तम्बू लगाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। हालांकि पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया था, ताकि किसी तरह व्यवस्था बनी रहे। लेकिन तनाव लगातार बढ़ रहा था। आंदोलन समाप्त होने पर राहत की सांस ली।
 

Created On :   6 Sept 2021 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story