किसान भाई रबी फसल का 31 दिसंबर तक करायें फसल बीमा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
किसान भाई रबी फसल का 31 दिसंबर तक करायें फसल बीमा

डिजिटल डेस्क, रीवा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी मौसम 2020-21 की फसलों के लिये बीमा करने का काम किया जा रहा है। किसान भाई 31 दिसम्बर 2020 तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल का बीमा किया जा रहा है। ऋणी कृषकों का संबंधित वित्तीय संस्था के माध्यम से फसल बीमा किया जायेगा। अऋणी कृषक बैंक अथवा सीएससी के माध्यम से फसल का बीमा करवा सकते हैं। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास यूपी बागरी ने बताया कि फसल बीमा कराने के लिये भू-अधिकार पुस्तिका, ग्राम पंचायत सचिव अथवा पटवारी द्वारा जारी बोवाई प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र के रूप में आधारकार्ड, राशनकार्ड अथवा पेन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल फोन नम्बर के साथ पूर्णतः भरा हुआ फॉर्म प्रस्तुत करना होगा। फसल बीमा कराए जाने पर प्राकृतिक आग (आकाशीय बिजली गिरना), बादल फटना, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, अंधड़, टेम्पेस्ट, हरीकेन, टोरनेण्डो, बाढ़, जल भराव, भू-स्खलन, सूखा, कीट व्याधियाँ इत्यादि से फसल को नुकसान होने पर किसान भाई फसल का बीमा प्राप्त कर सकते हैं। फसल बीमा के संबंध में किसान भाई एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18002337115 पर संपर्क कर सकते हैं। रबी वर्ष 2020-21 के लिये जारी की गई अधिसूचना क्षेत्र इकाईवार ऑनलाइन govtpressmp.nic.in लिंक पर उपलब्ध है। प्रीमियम राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल का बीमा करने के लिये जिले में पटवारी हलका स्तर पर गेहूँ सिंचित के लिये प्रीमियम राशि 472.50 रूपए प्रति हैक्टेयर निर्धारित है। इसी तरह चना के लिये 588 रूपए प्रति हैक्टेयर राई एवं सरसों के लिये 353 रूपए प्रति हैक्टेयर निर्धारित है। इसी तरह जिला स्तर पर मसूर के लिये 282 रूपए प्रति हैक्टेयर प्रीमियम राशि निर्धारित की गई है। उप संचालक कृषि ने बताया कि पटवारी स्तर पर गेंहू एवं चना तहसील स्तर अलसी एवं जिला स्तर पर मसूर की फसल को अधिसूचित किया गया है। अधिसूचित फसलों के बीमा की प्रीमियम राशि बैंक अथवा सीएससी सेंटर में जमा कर किसान भाई रसीद प्राप्त कर सकते हैं।

Created On :   23 Dec 2020 2:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story