धान की खरीदी न होने पर जान देने पानी की टंकी पर चढ़े किसान

Farmers climbed on water tank to die if paddy is not purchased
धान की खरीदी न होने पर जान देने पानी की टंकी पर चढ़े किसान
धान की खरीदी न होने पर जान देने पानी की टंकी पर चढ़े किसान

त्योथर तहसील के मांगी खरीदी केन्द्र का मामला
डिजिटल डेस्क रीवा । 
धान की खरीदी शुरू न किये जाने से निराश किसान सुबह पानी की टंकी पर चढ़ गए। टंकी पर चढ़े किसानो का कहना था कि यदि उनकी धान की खरीदी जल्द न की गई तो वे नीचे कूदकर जान दे देंगे। समिति में मौजूद अन्य किसानों की समझाइश के बाद टंकी पर चढ़े किसान नीचे उतर आये। बताया गया है कि खरीदी केन्द्र मांगी में काफी संख्या में किसान धान बेचने के लिये 15 दिन से केन्द्रों में पड़े हैं। उनकी धान की तौल अभी तक नहीं हो पाई है। किसानों को पहले आश्वासन दिया गया था कि खरीदी की तिथि बढ़ेगी। लेकिन राज्य सरकार द्वारा तिथि न बढ़ाये जाने से निराश किसान हरिपूजन पयासी और वेदप्रकाश मिश्रा सुबह लगभग 10 बजे केन्द्र परिसर में स्थित पानी की टंकी में चढ़ गए और नीचे कूदकर जान देने की बात कहने लगे। नीचे मौजूद किसानों एवं अन्य लोगों ने दोनों किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। थोड़ी देर बाद खरीदी केन्द्र में मौजूद अन्य किसान भी टंकी के बीच में चढ़ गए और वहां हंगामा करने लगे। नीचे मौजूद किसानों की सामझाइश के बाद हरिपूजन और वेदप्रकाश मिश्रा सहित अन्य किसान नीचे उतर आए।  सूचना मिलने पर चाकघाट थाना प्रभारी शेर अली खान मौके पर पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने के पहले ही सभी किसान नीचे उतर आये थे। बताया गया है कि पानी की टंकी में दस किसान चढ़े थे। पहले हरिपूजन और वेदप्रकाश ऊपर चढ़े। उसके बाद संजय कुमार, रीतेश मिश्रा, सौरभ मिश्रा, राहुल गौतम और अमरीश गौतम सहित आठ अन्य किसान भी ऊपर चढ़ गए।  
 

Created On :   30 Jan 2020 9:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story