अनशन कर रहे किसानों से मिलने पहुंचे वित्तमंत्री मलैया, बांध से पानी देने की मांग

Farmers hunger strike continues to demand water from Jodi dam project
अनशन कर रहे किसानों से मिलने पहुंचे वित्तमंत्री मलैया, बांध से पानी देने की मांग
अनशन कर रहे किसानों से मिलने पहुंचे वित्तमंत्री मलैया, बांध से पानी देने की मांग

डिजिटल डेस्क छतरपुर। छतरपुरजुड़ी बांध से बकस्वाहा क्षेत्र के किसानों सिंचाई का पानी देने की मांग को लेकर किसानों का अनशन आज 9 में दिन भी जारी था।  मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया किसानों के पास पहुचे ओर किसानों की समस्या सुनी ।मलैया ने कहा की में बक्स्वाहा क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूँ और में चाहता हूं कि बकस्वाहा की भूमि को सिंचित किया जाय। उसके लिए में प्रयासरत हूँ। जुड़ी बांध परियोजना का अभी खाका तैयार हुआ है बांध बनेगा तो बकस्वाहा को पानी दिया जायेगा
वित्तमंत्री ने कहां की बकस्वाहा की भूमि असिंचित है ,पानी के लिए मैं प्रयास करूंगा ओर किसानों को सूखा की राशि जल्द मिले उसके लिए भी प्रयास करूंगा
ये है  मामला
बकस्वाहा में जुड़ीबांध जो बनाया जा रहा है  उससे बकस्वाहा क्षेत्र के लिए सिंचित करने के लिए किसानों ने क्रमिक अनशन शुरू कर  दिया है 40 गांव के  किसान सामिल हैं।
किसानों की मांग जुड़ी बांध का पानी जो पूरे बकस्वाहा क्षेत्र का है बटियागढ़ दमोह के लगभग 40 गांव के खेतों को देना स्वीकृत है वह खारिज कर बकस्वाहा बम्होरी के 40 ग्रामों को दिया जाए   प्रदेश के 7 जिलों में 1 किलो मीटर पानी उठाकर ऊंचे के किसानों के लिए लाखों एकड़ में दिया जा रहा है ।वैसे ही बकस्वाहा के अन्य ग्रामो को दिया जाए।जबकि बकस्वाहा ऊंचाई पर होने के कारण यहां का पानी नालों से आसपास के जिलों में जाता है
 क्या है जुड़ी बांध परियोजना
 लगभग 240 करोड़ की राशि से स्वीकृत जुड़ी बांध परियोजना का 99त्न जल भराव क्षेत्र बकस्वाहा होने के बाद भी इसका पानी दमोह जिले को उपलब्ध कराया जाना  है  । साथ ही बांध के लिए बकस्वाहा क्षेत्र की वन भूमि के बदले 575 एकड़ जमीन भी राजस्व की वन विभाग को दी है जिससे  बकस्वाहा क्षेत्र के किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं बांध की क्षमता लगभग 25000 एकड़ जमीन सिंचित करने की है। इस मांग को लेकर क्षेत्र के हजरों किसान लगातार, फरियाद कर रहे हैं लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मजून हैं। तीन माह से लगातार किसान चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं।

 

Created On :   27 Jan 2018 1:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story