बेटियों से दुष्कृत्य के आरोप में पिता गिरफ्तार

Father arrested for misbehaving with daughters
बेटियों से दुष्कृत्य के आरोप में पिता गिरफ्तार
सात साल से कर रहा था दरिन्दगी बेटियों से दुष्कृत्य के आरोप में पिता गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, रीवा। जिले में दुष्कृत्य का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बेटियों ने पिता पर बीते सात साल से दरिन्दगी किए जाने का आरोप लगाया है। महिला थाना में यह शिकायत पहुंचते ही एफआईआर दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित बेटियों में एक बालिग और दूसरी नाबालिग है।

बेटियों को लेकर किराए के घर में रहने लगी थी मॉ-

ऐसा बताया गया है कि आरोपी पिता द्वारा यह सब लगभग सात साल से किया जा रहा था। सामाजिक मान-मर्यादा को देखते हुए चुप्पी साध रखी थी। अपने स्तर पर ही यह प्रयास होता रहा कि शायद सुधार हो जाए। लेकिन जब यह हरकत नहीं रूकी तो बेटियों को लेकर मॉ घर से निकल गई। वह रीवा शहर में आकर एक किराए के मकान में रहने लगी। लेकिन यहां भी पिता पहुंचकर दबाव बनाता। वह कहता था कि बेटियों को घर भेजो।

पत्नी ने दर्ज कराई थी प्रताडऩा की शिकायत-

बेटियों के साथ दुष्कृत्य के आरोपी में पत्नी पर भी काफी जुल्म किए। ऐसी जानकारी सामने आई है कि वर्ष 2014 में पत्नी ने परेशान होकर सगरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन बाद में समझौता हो गया। इसके बाद उसने बेटियों के साथ घिनौनी हरकत शुरू कर दी।

शराब पीकर करता है मारपीट-

आरोपी के बारे में बताया जाता है कि वह शराब का आदी है। नशे की हालत में वह लम्बे समय से पत्नी पर कहर ढा रहा है। आए दिन मारपीट करता है। बेटियों के साथ शारीरिक संबंध बनाता है। यही वजह है कि परेशान होकर घर छोड़ा और आठ माह से किराए के मकान में मॉ और बेटियां रह रही हैं।

इस धाराओं के तहत हुई एफआईआर-

महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने बताया कि बेटियों के साथ लम्बे समय से पिता द्वारा दुष्कृत्य किए जाने की शिकायत पर धारा 376 (2) (एन) एवं 5/6 पॉक्सों एक्ट का अपराध कायम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

Created On :   2 May 2022 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story